Advertisment

Moradabad: बजरंग दल ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की

30 मार्च 2025 को हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर माता काली की महाआरती ‘ओम श्री परिवार के द्वारा 108 कुंडीय दुर्गा सप्तशती महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

author-image
Anupam Singh
hjcmd

बैठक करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

 प्रदेश अध्यक्ष रोहन कहा, 9 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेंगे कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद ने रविवार को महानगर में बैठक गुलाब बाड़ी विद्या मंदिर में आयोजित की। बैठक में संगठन की आगामी कार्यक्रमों को लेकर व्यापक चर्चा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों की चर्चा के लिए 9 मार्च को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पारंपरिक रूप से पुष्प होली महोत्सव,21 मार्च को शीतला सप्तमी के उत्सव पर मां शीतला देवी मंदिर कपूर कंपनी पर जाकर हुल्का मैया को चुन्नी चढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें:आज से दिल्ली और मेरठ रूट की बसों का मुरादाबाद डिपो तक आना शुरू

108 कुंडीय दुर्गा सप्तशती महायज्ञ का होगा आयोजन

 30 मार्च 2025 को हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर माता काली की महा आरती ‘ओम श्री परिवार के द्वारा 108 कुंडीय दुर्गा सप्तशती महायज्ञ का आयोजन करने वाला है। वहीं 4 अप्रैल की शुभ तिथि दुर्गा सप्तमी अर्थात चैत्र शुक्ल सप्तमी की शुभ तिथि इस कार्यक्रम के लिए तय की गई है। इस कार्यक्रम में 108 जोड़े बैठकर मां आदि शक्ति दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के साथ यज्ञ करेंगे और उसके बाद रात्रि में माता आदि शक्ति के मधुर भजनों पर विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम रहने वाला है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: खेल के मैदान में एथलीट लगाते हैं नशे के इंजेक्शन, जिम्मेदार मौन

इस दौरान जय शर्मा महानगर महामंत्री ने संगठन विस्तार के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। जिसमें दिशांत सैनी को महानगर महामंत्री राष्ट्रीय छात्र परिषद, अजय सैनी को महामंत्री कटघर प्रखंड राष्ट्रीय बजरंग दल व लखन को खंड अध्यक्ष सूर्य नगर घोषित किया। बैठक में अभिषेक श्रीवास्तव,दीप खुराना,गंगा सैनी,प्रियंक शर्मा,अजय रोहित,दर्पण,सुमित गुड्डू ,ओमप्रकाश,अमित हरेंद्र आदि रहे।

Advertisment
Advertisment