Advertisment

Moradabad: मछली पकड़ने गए पीतल कारीगर की डूबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम

सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में देर रात मछली पकड़ने गए एक पीतल कारीगर की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पीतल कारीगर मछली पकड़ते समय गहरे पानी में चला गया था।

author-image
Roopak Tyagi
मृतक कासिम की फाइल फोटो

मृतक कासिम की फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मछली पकड़ने के दौरान चक्कर की मिलक के पास रामगंगा नदी में पीतल कारीगर डूब गया। सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस और पीएसी की फ्लड यूनिट से करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

परिजनों को बिना बताए मछली पकड़ने गया था कासिम

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक मदीना मस्जिद वाली गली निवासी मोहम्मद कासिम(25) पुत्र नजाकत पीतल ढलाई का काम करता था। बताया गया कि बुधवार रात करीब 11 बजे कासिम घर से बिना बताए अपने कुछ साथियों के साथ रामगंगा नदी में मछली पकड़ने गया था।

साथियों ने परिजनों को दी थी कासिम के डूबने की सूचना

दरअसल नदी में अचानक मछलियां ऊपर तक आ गई हैं। मछली पकड़ने के दौरान ही पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख साथ गए मोहल्ले के लोगों ने भागकर परिवार वालों को जानकारी दी। जिसके बाद करीब दो घंटे तक परिवार के लोग अपने स्तर से नदी में तलाश करते रहे। रात डेढ़ बजे सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी गई।थोड़ी देर में ही एसएसआई हरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ रामगंगा नदी किनारे पहुंचे। 

12 घंटे चला सर्च ऑपरेशन 

पुलिस ने अपने स्तर से स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी देर तलाश किया, लेकिन कासिम का पता नहीं चला। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। गुरुवार सुबह सात बजे से ही पुलिस ने पीएसी की फ्लड यूनिट की मदद से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद सुबह करीब 11:30 बजे जिस जगह कासिम डूबा था उससे कुछ दूरी पर नदी में शव बरामद कर लिया गया। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisment

गमगीन माहौल में शव को किया गया सुपुर्दे खाक

शाम के समय गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। जान गंवाने वाला कासिम अविवाहित था। वह तीन भाई और चार बहनों में सबसे बड़ा था। कासिम की मौत के बाद से मां बानो, भाई रिजवान व इमरान और बहनों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि बुधवार रात मछली पकड़ने के दौरान एक युवक रामगंगा में डूग गया था। गुरुवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

Advertisment
moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment