Advertisment

Moradabad: बार में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन,वकीलों ने खेला सह और मात का खेल

Moradabad: स्वर्गीय जीपी सिन्हा मेमोरियल वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के महासचिव अभिषेक भटनागर द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय जीपी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

प्रतियोगिता का शुभारंभकरते अधिवक्ता Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। स्वर्गीय जीपी सिन्हा मेमोरियल वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के महासचिव अभिषेक भटनागर द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय जीपी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। 

Advertisment

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय जी पी सिन्हा की याद में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन खेल भावना के उद्देश्य से कराया जाता है वर्ष 2025 में होने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को आठ ग्रुप में बांटा गया है इन आठ ग्रुप के खिलाड़ियों का चयन लॉटरी प्रक्रिया से किया गया वहां उपस्थित अधिवक्ताओं ने डिब्बे में बंद  प्रतिभागियों के नाम की पर्ची को निकाला और इन शतरंज खिलाड़ियों को ग्रुपवार शामिल किया।

खेल के लिए वकीलों के आठ ग्रुप बनाये गए

ग्रुप एक में रवि कुमार एसपी सिंह संजीव राघव अलका शर्मा ग्रुप 2 में गोपाल द्विवेदी इमरान हुसैन संजय कुमार शर्मा एवं अमरदीप सिंह ग्रुप 3 में जितेंद्र पाल सिंह नवाज इंतजार सुखविंदर पाल एवं आशीष उपाध्याय ग्रुप 4 में नितिन वर्मा लेखराज सिंह अनिल कुमार चौहान एवं मुकेश भारद्वाज ग्रुप 5 में राजकुमार गौतम भगत सिंह शाकिर अली प्रभात सिंघल एवं विक्की चंदेल ग्रुप 6 में रणवीर सिंह अभिषेक भटनागर जावेद हसन मनीष प्रताप सिंह एवं आसिफ सैफी ग्रुप सात में कुलदीप त्यागी मोहम्मद इकबाल ओमवीर सिंह आवरण अग्रवाल एवं वासु सक्सेना और ग्रुप 8 में मोहम्मद तनज़ीम अनुज दुबे सौरभ भटनागर योगेश कुमार भारती एवं प्रमोद प्रत्येकी शामिल है। इस दौरान प्रतियोगिता के संयोजक अविनाश चंद्र चौधरी एडवोकेट एवं श्रीकांत उपाध्याय एडवोकेट के अलावा जमशेद कुरैशी एडवोकेट मोहम्मद नासिर एडवोकेट संजीव राघव एडवोकेट प्रमोद प्रत्येकी एडवोकेट अशोक कुमार एडवोकेट नवाज इंतजार एडवोकेट एवं अलका शर्मा एडवोकेट सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Advertisment

शतरंज प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए महासचिव अभिषेक भटनागर एवं संयोजक गण अविनाश चंद्र चौधरी एडवोकेट एवं श्रीकांत उपाध्याय एडवोकेट  सहित बडी संख्या में वकील मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल

यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

Advertisment

यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

Advertisment
Advertisment