/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/mcyaroT1KxjyveH95JcK.jpg)
पुरस्कार जीतने वाले बच्चे अपने गुरूजनों के साथ।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी पारकर इंटर कालेज हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी प्रदर्शनी में लगे सभी मॉडलों का निरीक्षण कर छात्रों से उनके मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा को देखकर मुझे अपने पढ़ाई के दिन याद आ गये। आप में से ही भविष्य के वैज्ञानिक,शिक्षक, कित्सक व समाज को दिशा देने वाले लोग प्राप्त होंगे। उन्होंने छात्रों की जिज्ञासा को शान्त करने के लिए उन्हें सुनने की आवश्यकता पर बल दिया।
यह भी पढ़ें:Moradabad में फूड प्वाइजनिंग से 200 लोग एडमिट, कई की हालत गंभीर
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हमें मानसिक रूप से सक्षम बनाती है। हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाते है। जिला समन्वयक मनोज प्रभाकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मॉडल बनाकर हम विज्ञान के सिद्धान्तों को सहजता से समझ सकते हैं। प्रतियोगिता में जनपद के 22 विद्यालयों के 70 मॉडल छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शित किये। जिनका मूल्यांकन डॉ भारत भूषण अग्रवाल, डॉ क्षितिज सिघंल एवं डॉ अमित सक्सेना की निर्णाणक समिति द्वारा किया गया।
प्रथम पुरस्कार पाने वाले को दिया गया पांच हजार नगद
प्रतियोगिता में विजयी प्रथम द्वित्तीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार क्रमशः पांच हजार, तीन हजार और दो हजार प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त एक-एक हजार के को दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानन्द शर्मा व विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके नेथन,जिला समन्वयक विज्ञान क्लब मनोज प्रभाकर,बबीता महरोत्रा,सोनिया प्रभाकर,मोनिशा मैसी, निशीत अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक मनोज प्रभाकर ने किया।