Advertisment

Moradabad: हकीमपुर गांव में मिला शव

ग्रामीणों ने यहां स्थित रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका देखा। इस बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पाकबड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया।

author-image
Anupam Singh
मुरादाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता ।

आस पास के जिलों को पुलिस ने दी इतला 

मुरादाबाद पुलिस को एक युवक का शव पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हकीमपुर गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला है। ग्रामीणों ने यहां स्थित रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका देखा। इस बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पाकबड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। मरने वाले की उम्र करीब 25 साल है,जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें:  संभल हिंसा: 67 उपद्रवी पुलिस को चकमा देने में सफल,तलाश जारी

युवक जिस पेड़ पर लटका मिला उसके नीचे उसका जैकेट और चप्पल पड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त कराने के लिए लापता युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मुरादाबाद के साथ ही आसपास के जिलों से भी इस बारे में सूचना मांगी गई है। इसके अलावा युवक के शव के फोटोग्राफ्स भी आसपास के जिलों में भेजे जा रहे हैं,जिससे पहचान हो सके। बहरहाल पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें: 1978 के संभल दंगा पीड़ित परिवारों ने जांच आयोग से लगाई न्‍याय की गुहार

Advertisment
Advertisment