Advertisment

Moradaba: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत

मुरादाबाद में झोलाछाप की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने झोला छाप डॉक्टर पर आरोप लगाया कि ब्लीडिंग न रुकने की वजह से मौत हुई है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
fdfr

मृतका की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की

मुरादाबाद में झोलाछाप की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने झोला छाप डॉक्टर पर आरोप लगाया कि ब्लीडिंग न रुकने की वजह से मौत हुई है। सूचना पर कुन्दरकी थाने के इमरतपुर सिरसी गांव में पुलिस पहुंच चुकी है। जांच पड़ताल कर रही है।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। दरअसल यह पूरा मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र इमारतपुर सरसी गांव का है यहां रेहान नाम से अस्पताल की संचालक के द्वारा की गई लापरवाही के चलते जच्चा और बच्चा की जान चली गई। इस घटना को देखते हुए परिजनों ने पुलिस को झोलाछाप डॉक्टर के नाम की तहरीर देकर पुलिस से इस पूरे मामले में स्टाफ के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं। हालांकि इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है,वहीं इस पूरी घटना को देखते हुए मृतका के पति ने बताया कि मैं ड्यूटी पर था। मेरी घरवाली ने मुझे कॉल किया था। फिर मैं घर आया और अपनी पत्नी को लेकर के डॉक्टर रेहाना के यहां गया, डॉक्टर ने कहा था कि डिलीवरी तुम्हारी मैं ही करूंगी। मैं इसलिए उनके पास लेकर पहुंचा। 2 घंटे में उनके पास रहा तो मैंने डॉक्टर से कहा कि कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। पत्नी को बच्चा होते हुए मर गया। वह मरा हुआ निकला। रात के 1:15 बजे की बात है यह बच्चा नार्मल हो गया था,इस पूरी घटना को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के श्रीराम पर्शियन कैफै में ईरानी चाय का लुत्फ

Advertisment
Advertisment