/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/G2KpumI1G4xUErcOOCDd.jpg)
मौसम खराब होने से जिले भर में गेहूं की फसल खराब हुई है, इससे किसान चिंतित है। मगर अभी तक यह आंकलन नहीं हो पाया है। फसल कितनी खराब हुई है। कृषि विभाग के अधकारियों के सर्वे के बाद ही स्थिति पता चल पाएगी। सुरजन नगर और शरीफ नगर क्षेत्र में शुक्रवार की रात तेज आंधी ने काफी नुकसान किया। किसानों की गेहूं की फसल खेतों में कटी हुई पूली बनाकर रखी हुई थी, बारिश और आंधी से गेहूं खराब हो गया। किसान इन गेहूं की पूलियों को समेटने के लिए शनिवार को निकली हुई धूप से उनके सूखने की प्रतीक्षा करते रहे। रात को आई आंधी एवं वर्षा के कारण पूरी रात क्षेत्र की बिजली गुल रही तथा ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अचानक आई इस आपदा से क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लहर दौड़ रही थी। शनिवार को मौसम साफ होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों एवं किसानों ने राहत की सांस ली। कई जगह पेड़ों के गिरने से रात से ही बिजली की लाइन में खराबी आ गई थी और पूरे क्षेत्र में बिजली सही तरीके से सुचारू नहीं हो सकी।
कुंदरकी में आंधी बारिश से बिजली व्यवस्था ठप
तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने शुक्रवार की देर रात बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। ग्रामीण इलाकों की लगभग सभी गांवों की बिजली गुल हो गई। कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से भी आपूर्ति बाधित हुई है। देर रात तक कर्मचारी फाल्ट ढूंढ़कर मरम्मत में जुटे रहे। चिड़ियाठेर जैतबड़ा फाल्ट हो जाने की वजह से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं बारिश से गर्मी से मामूली राहत मिली है। फसलों को बारिश से नुकसान बताया जा रहा है। क्षेत्र में सुबह से विद्युत कर्मियों को मरम्मत कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मैनाठेर क्षेत्र में डींगरपुर मार्ग पर आंधी की वजह से कई जगहों पर फाल्ट होने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई।
यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से
यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग और कोलकाता नाइटराइडर्स पर सट्टा लगाने वाले मुरादाबाद के नामी भेजे गए जेल
यह भी पढ़ें: Forest news : केमिकल डालकर विहान बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड ने सुखा दिया हरे पेड़ों को !