/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/2DxokGUKjSfo6CfEc74M.jpg)
फीता काटकर स्विमिंग पूल का शुभारंभ करते पूर्व विधायक
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है,इसी को देखते हुए छजलैट ब्लॉक के गांव अन्यारी उर्फ अलीनगर में एक स्विमिंग पूल खोला गया है। इस स्विमिंग पूल का उद्घाटन कांठ विधानसभा से पूर्व विधायक राजेश कुमार सिंह चुन्नू ने फीता काटकर किया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी कराया गया।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
स्विमिंग पूल का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व भाजपा विधायक ने बताया कि इस क्षेत्र का ये पहला स्विमिंग पूल है। बड़े गर्व की बात है कि एक उद्यमी ने अपने पैतृक गांव के बारे में इतना सोचा। यहां पर युवक और युवतियों के लिए अलग अलग समय निर्धारित किया गया है,और यहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है जोकि एक अच्छा कदम है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/5NL2FFm0r6oQh4yoxyQD.jpg)
युवा ले सकेंगे स्विमिंग का आनंद
स्विमिंग पूल संचालक मनोज चौधरी ने बताया कि ये स्विमिंग पूल छजलैट ब्लॉक का पहला स्विमिंग पूल है। यहां पर पानी को प्रतिदिन बदला जाएगा और पानी को साफ और स्वच्छ रखा जाएगा,साथ ही यहां पर अनुभवी कोच रखे जाएंगे जिनके द्वारा तैराकी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बच्चों के लिए स्लाइडिंग भी यहां पर बनाई गई है। उन्होंने बताया कि यहां पर क्षेत्र के युवा बहुत कम दर में स्विमिंग का आनंद ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांठ विधानसभा से पूर्व विधायक राजेश कुमार सिंह चुन्नू,विक्रांत चौधरी,विनोद चीमा,कर्मवीर चौधरी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में हंगामे के बाद कुछ लोगों की दोबारा कराई गई ईद की नामाज