Advertisment

Moradabad: जमीन का लालच देकर विधवा के साथ सोलह लाख रुपए की ठगी,एसपी देहात के आदेश पर एफआईआर

मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला को कुछ लोगों ने जमीन दिलाने के बहाने सोलह लाख रुपए ऐंठ लिए। महिला ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो दबंगों ने महिला के साथ अभद्रता की गई। महिला ने मामले की शिकायत एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह से की।

author-image
Roopak Tyagi
fgh

फोटो: थाना मैनाठेर(वाई वी एन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला को कुछ लोगों ने जमीन दिलाने के बहाने सोलह लाख रुपए ऐंठ लिए। महिला ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो दबंगों ने महिला के साथ अभद्रता की। महिला ने मामले की शिकायत एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात ने थाना मैनाठेर को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जमीन का सौदा करने के बाद भी नहीं कराया बैनामा

थाना क्षेत्र के गांव लालपुर गंगवारी की रहने वाली सर्वेश पत्नी स्व श्री महावीर सिंह ने एसपी देहात को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरे पति महावीर सिंह पुत्र गंगाराम ने गांव फतेहपुर सलामत नगर स्थित गाटा सं 56 रकबा 0.5260 हेक्टेयर का सौदा तीन लाख बत्तीस हजार रुपए प्रति बीघा की दर से तय करके आठ बीघा जमीन का सौदा जमीन मालिक गिरिराज सिंह पुत्र पूरन सिंह व इनके पुत्रगण कुंवर पाल, दिनेश, हेमानन्द, नन्हें, नवल किशोर, प्रेमानन्द व भूरे निवासीगण जानकपुर से तय किया था। इसके बाद छः लाख पचास हजार रुपये बतौर बयाना 05 जनवरी 2023 को इन लोगों को नकद दिये थे। जिसका लिखित स्टाम्प भी कराया गया था।

धोखाधड़ी से ऐंठ लिए सोलह लाख

Advertisment

पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद भी बीच-बीच में इन लोगों द्वारा रकम की गई और अब तक इन लोगो के पास कुल रकम सोलह लाख तीस हजार रूपये नकद पहुँच चुके हैं। इतनी रकम देने के बाद जब इन लोगों से बयनामे की बात की जाती तो ये लोग धोखा देकर गुमराह करते रहे,और इसी बीच इन लोगों ने धोखाधड़ी व जालसाजी से अपनी जमीन का बयनामा किसी अन्य व्यक्ति के नाम करा दिया।जब महिला ने अपनी दी गई रकम वापस मांगी तो महिला को माँ-बहन की गंदी गंदी गालियां दी,और रूपये देने से साफ इंकार कर दिया और पुलिस से शिकायत करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई।

प्रभारी निरीक्षक बोले कराई जा रही है जांच

वहीं मामले पर इंस्पेक्टर मैनाठेर किरन पाल सिंह ने बताया कि डाक के माध्यम से एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था।जोकि एसपी देहात कार्यालय से आया था। तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment