Advertisment

Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर

शहर विधायक रितेश गुप्ता अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंच गए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि उनके रहते हुए यह कब्जा नहीं हटेगा। अगर बुलडोजर चलाना ही है तो हम पर बुलडोजर चलाओ।

author-image
Anupam Singh
एडिट
अअइ

सरकार के आदेश के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा विधायक। Photograph: (यंग भारत)

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद शहर से भाजपा विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए और अपने साथियों के संग उन्होंने अधिकारियों पर दबाव बनाया। जबकि अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, यह सरकारी कार्य है। सरकारी काम में बाधा पहुंचना आपको शोभा नहीं देता। मगर शहर विधायक रितेश गुप्ता ने किसी सरकारी अधिकारी की एक न सुनी और तैस में आकर वह बोले, मुझ पर बुलडोजर चला दो।

 दरअसल मामला मझोला स्थित नवीन मंडी परिसर से जुड़ा हुआ है। नवीन मंडी परिसर में लगभग 243 दुकाने हैं। मगर वहां पर कारोबार करने वाले करीब 750 लोगों को लाइसेंस जारी कर दिया गया है, जिन लोगों को दुकानें अलाट हैं। वह तो अपनी दुकानों में कारोबार कर रहे हैं। मगरजिन लाइसेंस धारी कारोबारियों को दुकान अलाट नहीं है। उन्होंने मंडी परिषद की कई सौ करोड़ की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसकी कीमत आज करोड़ों रुपए में बताई जाती है।

यूपी सरकार की मंशा

 प्रदेश सरकार चाहती है कि जिन कारोबारियों ने मंडी परिसर की जमीनों पर कब्जा कर रखा है उसे खाली कर दे। इसलिए राज्य सरकार ने मंडी अधिकारियों को आदेश दिया है, जल्द से जल्द मझोला स्थित नवीन मंडी परिसर स्थित कब्जे वाली जमीनों को कब्जेदारों से खाली कराया जाए। इसके लिए मुरादाबाद सिटी मजिस्ट्रेट जो की मंडी सभापति भी है उन्होंने पिछले एक महीने से कारोबारियों को चेतावनी दी और नोटिस दिया कि आप लोग मंडी की सरकारी जमीनों से अपना कब्जा हटा लें, नहीं तो मंडी परिषद स्वयं कब्ज़ा हटाएगा। 

िहइी
सिटी मजिस्ट्रेट से जिरह करते विधायक व महानगर अध्यक्ष।

विधायक से बोलीं, सिटी मजिस्ट्रेट आप सरकारी काम में पहुंचा रहे हैं बाधा

Advertisment

इस सिलसिले में सिटी मजिस्ट्रेट आज बुलडोजर के साथ में मय फोर्स के कब्जा हटाने मंडी परिसर पहुंची थी। मगर वहां पर शहर विधायक रितेश गुप्ता अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंच गए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि उनके रहते हुए यह कब्जा नहीं हटेगा। अगर बुलडोजर चलाना ही है तो हम पर बुलडोजर चलाओ। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा यह सरकारी काम में बाधा पहुंचाना है। हमें सरकार से आदेश मिला है। हम तो सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं। फिर भी रितेश गुप्ता नहीं माने और उनके साथ में पहुंचे हुए लोग विधायक के समर्थन में नारेबाजी करते रहे ।

सरकार वापस लेगी आदेश !

अब देखना या दिलचस्प होगा कि सरकार विधायक के दबाव में मंडी परिसर से अवैध कब्जेदारों बेदखल करने का आदेश वापस लेती है अथवा अपनी जमीनों पर से  कबजेदारों को हटाती है। बहरहाल आज कार्रवाई किये बगैर सिटी मजिस्ट्रेट वापस चली गईं और विधायक भी अपने समर्थकों के साथ धरना खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव

Advertisment

यह भी पढ़ें:प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने

Advertisment
Advertisment