Advertisment

Moradabad: उद्योगपति ने पति के सामने पत्नी से किया रेप, पहुंचा हवालात

मना करने पर उसने तमंचा निकाल कर मजदूर पर तान दिया। मजदूर को कमरे में एक ओर खड़ा करके आरोपी ने उसके सामने ही उसकी पत्नी को पहले शराब पिलाई। बाद में तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

author-image
Anupam Singh
awderfthghj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शहर के उद्योगपति ने पहले तो श्रमिक और उसकी पत्नी को शराब पिलाई। फिर 20 हजार रुपये का लालच दिया। जब वह नहीं माना तो उद्योगपति  तमंचे बल पर श्रमिक की पत्नी के साथ जबरिया रेप किया। इसके बाद श्रमिक ने लोगों की मदद से उद्वोगपति को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उद्योगपति को हवालात पहुंचा दिया। 

कोतवाली क्षेत्र के अमरोहा गेट मिया साहब वाली गली निवासी कारोबारी अभिनव रस्तोगी का कई तरह का कारोबार है। श्रमिक की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि कुछ दिन पहले उसने अभिनव रस्तोगी के यहां से काम छोड़कर दूसरी जगह काम करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि शनिवार रात कारोबारी अभिनव रस्तोगी शराब लेकर उनके घर आ गया। घर में घुसकर उसने शराब पीनी शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे

20 हजार देकर बोला पत्नी को मेरे पास भेज

मजदूर को बीस हजार रुपये देकर कहा कि अपनी पत्नी को मेरे पास भेज। आरोप है कि मना करने पर उसने तमंचा निकाल कर मजदूर पर तान दिया। मजदूर को कमरे में एक ओर खड़ा करके आरोपी ने उसके सामने ही उसकी पत्नी को पहले शराब पिलाई। बाद में तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी वहां से निकल कर जाने लगा। उसके घर से बाहर निकलते ही मजदूर ने लोगों की मदद से आरोपी को दबोच लिया और 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:शहर में चर्चित हुआ स्ट्रीट डॉग की हत्या का मामला, दर्ज कराये गये एफआईआर

तमंचा सहित पकड़ा गया उद्योगपति

 सूचना मिलते ही डायल 112 पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी के पास से तमंचा बरामद कर ली। बाद में एसएचओ मझोला मोहित चौधरी की टीम ने पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया और थाने पर ले गई। रात भर आरोपी हवालात में रहा। रविवार सुबह पीड़ित मजदूर ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अभिनव रस्तोगी के खिलाफ मझोला थाने में घर में घुसकर मारपीट, धमकी देकर दुष्कर्म करने, एससीएसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद का स्वास्थ्य महकमा: जिन पर लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी,वही शराब के नशे में चूर

Advertisment

Advertisment
Advertisment