Advertisment

Moradabad: गर्मी से तपा मुरादाबाद, राहत की कोई उम्मीद नहीं

Moradabad: मुरादाबाद में मंगलवार को सूरज आग बरसाता रहा। सुबह से ही गर्म हवाओं और उमसभरे मौसम ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद में मंगलवार को सूरज आग बरसाता रहा। सुबह से ही गर्म हवाओं और उमसभरे मौसम ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री से नीचे नहीं उतरा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी और बढ़ने की चेतावनी जारी की है।

लू के थप्पड़ से लोगों का हाल खराब है 

शहर भर में सुबह से ही चटख धूप और हल्की धुंध का असर रहा, जिससे सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई जिन्हें जरूरी काम से बाहर निकलना पड़ा। कई इलाकों में दोपहर के वक्त गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया।

बिजली-पानी की बढ़ी दिक्कतें

तेज गर्मी के चलते शहर में बिजली की मांग बढ़ गई है, जिससे कई जगहों पर लो-वोल्टेज और कटौती की समस्या सामने आई। वहीं, कूलर और एसी चलाने के कारण घरेलू बिजली बिल भी बढ़ने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: राशन से अधिक अनाज मांगने पर दुकान में तोड़फोड़, एसडीएम की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: तारों और ट्रांसफार्मर में सुबह से ही होते रहे फाल्ट लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

यह भी पढ़ें: बेटे की मौत पर छलका पिता का दर्द, बोले उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

यह भी पढ़ें: बच्चों के झगड़े ने ली युवक की जान, मारपीट में घायल आरिफ की मौत

Advertisment
Advertisment
Advertisment