Advertisment

Moradabad : अपहरण के दोषी को 12 साल की जेल

मुरादाबाद के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट संख्या-3 रघुबर सिंह की अदालत ने मंगलवार को 10 वर्ष पहले नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में दोषी को 12 साल की सजा सुनाई। साथ ही दोषी पर 22 हजार रुपये का अर्थ दण्ड भी लगाया।

author-image
Anupam Singh
कोर्ट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद,वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट संख्या-3 रघुबर सिंह की अदालत ने मंगलवार को 10 वर्ष पहले नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में दोषी को 12 साल की सजा सुनाई। साथ ही दोषी पर 22 हजार रुपये का अर्थ दण्ड भी लगाया।

संभल कोतवाली में 22 सितंबर 2015 को पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्ह पुलिस को बताया था कि 19 सितंबर की दोपहर घर के सभी लोग खेत पर काम करने गए थे। घर में उसकी 12 साल की नाबालिग बेटी थी। उसी दौरान संभल में डाक बंगले के पीछे आलम सराय निवासी आरोपित मोनू उसकी बेटी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था। शाम को परिजन घर लौटे तो बेटी नहीं मिली। वह अपने साथ 12 हजार रुपये और अन्य सामान भी ले गई थी।

ये भी पढ़ें:Moradabad: लापता युवती का शव मिला, हत्‍या की आशंका

पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपित मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट संख्या तीन रघुबर सिंह की अदालत में की गई। अदालत ने पत्रावली पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर आरोपित मोनू को दोषी करार देते हुए 12 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 22 हजार रुपये का अर्थ दण्ड भी लगाया है।

Advertisment
Advertisment