/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/YglMezvTrgan2M7bLBhg.jpg)
ऐसा लग रहा है, मुरादाबाद के लोगों का पुलिस पर से भरोसा ही उठ गया है। यह पुलिस के लिए अच्छी बात नहीं है। बदमाशों की गतिविधियों से परेशान होकर नागरिकों ने स्वयं मोर्चा संभालकर रात्रि गश्त शुरू कर दी है। जिसके चलते अब क्षेत्र में बदमाशों के खौफ कम हो गया है। पिछले लगभग एक माह से पूरे क्षेत्र में बदमाशों की जबरदस्त दहशत है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी
कोतवाली क्षेत्र के तरफ दलपत और सीमावर्ती गुलड़िया में कई घरों में डकैती हो जाने के बाद तो बदमाशों का खौफ बहुत ज्यादा हो गया था। जगह-जगह बदमाशों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरा में कैद हो रही थी। जगह-जगह लोगों ने मोर्चा संभाल लिया। नगर के चूनग़रान मोहल्ला में फिल्म कलाकार सरताज चंगेजी के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक युवकों ने रात्रि गश्त शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के अफसरों ने आवंटी के साथ कर दिया खेला, निलामी निकली किसी की, दुकान दे दिया किसी और को
इससे मोहल्ले में बदमाशों की आमद बंद हो गई। उधर कोतवाली क्षेत्र के गोपी वाला में ग्राम प्रधान पति जाकिर हुसैन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रात्रि गश्त शुरू कर दी। जबकि मानव वाला में ग्राम प्रधान राजकमल के नेतृत्व में ग्रामीण पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों के सड़कों पर उतरने से बदमाश ऑन का खौफ बहुत कम हो गया है।