Advertisment

मुरादाबाद के नोडल अफसर शर्मा ने 25, 26 व 27 को होने कार्यक्रमों की समीक्षा की

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में आगामी 25, 26 व 27 मार्च कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

author-image
Anupam Singh
किि

बैठक करते जिले के नोडल अफसर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में आगामी 25, 26 व 27 मार्च कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शनिवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और जिले के नोडल अधिकारी पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। 

यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत

इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी शासन की मंशानुरूप कार्यों को अच्छे से करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों को केन्द्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों को एवं राज्य सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों से जोड़कर यूपी भारत का ग्रोथ इंजन थीम को केन्द्र में रखते हुए भव्यता के साथ आयोजित कराया जाए। इसके बाद वह जेल भी पहुंचे। वहां का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी जुटाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चौकन्ने रहे सीएमओ

 वहीं दूसरी ओर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के शहर आगमन को लेकर सीएमओ समेत अन्य विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। जिला अस्पताल का भी नजारा एकदम बदला हुआ नजर आया। सभी डॉक्टर से लेकर फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी मुश्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए।

Advertisment
Advertisment