/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/9psCnbrorkeF8LD1K3rY.jpg)
मुरादाबाद के आंबेडकर पार्क में धरना देते किसान ।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की
सोमवार को सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट के पदाधिकारियों ने शहर की समस्याओं को लेकर जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया। उसके बाद जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं को हल करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ठेकेदार और राज मिस्त्री ने कर दी दरोगा की हत्या
चोट लगने का बना रहता है डर
किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष डॉ भाग सिंह प्रजापति ने बताया कि महानगर का नाम स्मार्ट सिटी में दर्ज होने के बाद भी भदोरा, दुर्गेश नगर, रहमत नगर और करुला के लोगों को बरसात में जलभराव की समस्या व टूटी सड़कों का सामना करना पड़ता है। यहां टूटी सड़कें होने की वजह से लोगों के अंदर चोट लगने का डर भी बना रहता है। ऐसे में आलाधिकारियों को समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Moradabad: पैर की चोट नहीं तोड़ पाई मनु का हौसला,पुलिस भर्ती दौड़ परीक्षा में हासिल की सफलता
समय से निकाले मीटर रीडिंग
संगठन के तेजपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में समय से मीटर रीडिंग न लेकर दो व तीन महीने में रीडिंग ली जाती हैं और कर्मचारी अपने अनुमान से ही रीडिंग निकाल रहे हैं। इसके साथ ही मीटर रीडिंग को सही करने के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसान की कृषि के अलावा कोई आय नहीं है। ऐसे में किसान व मजदूर बिजली का बिल समय से कैसे जमा कर सकेंगे। इस मौके पर सत्यवीर सिंह,अनुज कुमार, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।