Advertisment

Moradabad: पियूष श्रीवास्तव बना डॉक्टर किलर, कई मरीजों की ले चुका है जान

प्रसूता की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया, और प्रसूता के पति की तहरीर पर हॉस्पिटल के डॉक्टर पियूष श्रीवास्तव और स्टाफ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

author-image
Anupam Singh
फोटो: हील वाइव hospital

फोटो: हील वाइव हॉस्पिटल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ माह पहले मुरादाबाद के आशियाना में ग्लोबल नर्सिंग होम को सील कर दिया था, वहां के डॉक्टर पियूष श्रीवास्तव पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी। लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते वह बच गया और स्वास्थ्य विभाग से सांठगांठ करके हॉस्पिटल भी खुलवा लिया। पियूष के इस हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा सिविल लाइन्स थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था,लेकिन इस डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।अब डॉक्टर पियूष श्रीवास्तव के दूसरे हॉस्पिटल कटघर थाना क्षेत्र स्थित हील वाइव से एक महिला की प्रसव के दौरान मौत की खबर सामने आई है। जहां पर प्रसूता की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया, और प्रसूता के पति की तहरीर पर हॉस्पिटल के डॉक्टर पियूष श्रीवास्तव और स्टाफ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हील वाइव अस्पताल बना मौत का अड्डा

रामपुर रोड स्थित हनुमान मूर्ति तिराहा स्थित हील वाइब हास्पिटल के डॉ. पीयूष कुमार और उनके स्टाफ के खिलाफ महिला के उपचार में लापरवाही कर हत्या करने का केस दर्ज किया है। बिजनौर जनपद के गांव डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन कर पत्नी को मारने का आरोप मंडय्यों निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने पत्नी शिवानी (25) को प्रसव पीड़ा होने पर बीती 10 अप्रैल को हनुमान मूर्ति तिराहा स्थित हील वाइब अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां डॉ. पीयूष कुमार ने रात में शिवानी का ऑपरेशन किया था, जिससे एक बेटी पैदा हुई थी।

गलत ऑपरेशन की वजह से गई प्रसूता की जान

ऑपरेशन के बाद से शिवानी और उसकी नवजात बच्ची की हालत ठीक नहीं थी। इस कारण बच्ची को एनआईसीयू में रखा गया था। जबकि अत्यधिक खून बहने के कारण शिवानी की हालत बिगड़ गई। मृतका के पति का आरोप है कि आईसीयू में भर्ती करने के बाद डॉ. पीयूष कुमार और उसके स्टाफ ने उपचार लापरवाही की है। समय पर न तो दवाइयां दीं और न ही खून चढ़ाया गया। इसी के चलते 12 अप्रैल की रात करीब तीन बजे शिवानी की अस्पताल में ही मौत हो गई। 

डॉक्टर के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: संजय कुमार

वहीं घटना पर जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक कटघर संजय कुमार ने बताया कि एक महिला की अस्पताल में मौत की सूचना मिली थी। महिला को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर महिला के परिजनों ने डॉक्टर पियूष और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। महिला के पति वीरेंद्र की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: पुलिस के हाथ चढ़े मुरादाबाद के धन्नासेठ, आईपीएल पर सट्टा लगाते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment