Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद पुलिस ने किया साइबर ठग को गिरफ्तार; ट्रेडिंग के नाम पर ऐंठता था रुपये

Moradabad: आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर आईडी और पासवर्ड हासिल कर लिए और खाते से धीरे-धीरे करके 1 करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये उड़ा लिए

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

एसपी क्राइम ने किया मामले का खुलासा Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर आईडी और पासवर्ड हासिल कर लिए और खाते से धीरे-धीरे करके 1 करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से ठगी में उपयोग करने वाले मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

लगातार निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग से आरोपी की पहचान हुई और उसे दबोच लिया गया

आरोपी ने लगातार फोन और व्हाट्सएप नंबरों (93xxxxx74, 98xxxxx74) से संपर्क किया। खुद को दिल्ली निवासी बताकर आरोपी ने ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। धीरे-धीरे पीड़ित का विश्वास जीतने के बाद आरोपी ने एक लिंक भेजा और पीड़ित से आईडी-पासवर्ड साझा करने को कहा। जैसे ही आरोपी को आईडी-पासवर्ड मिल गया, उसने खाते से करोड़ों रुपये की निकासी कर डाली। मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दिखाई फुर्ती पीड़ित की तहरीर पर मुरादाबाद साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया (धारा 318(4), 317(2) बी.एन.एस. एवं 66 डी आईटी एक्ट)। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में साइबर टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर ठग तक पहुंच बनाई। लगातार निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग से आरोपी की पहचान हुई और उसे दबोच लिया गया। 

साइबर थाना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें

Advertisment

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गिरफ्तार आरोपी की पहचान आफिक जावेद पुत्र मोहम्मद शकील निवासी वार्ड नंबर 12, मोहल्ला नई बस्ती, थाना जसपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मुरादाबाद की साइबर थाना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अजनबी को आईडी-पासवर्ड या बैंक संबंधी जानकारी साझा करें। 

पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि किसी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना घटती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय थाने में संपर्क करें। पुलिस की बड़ी कामयाबी साइबर क्राइम मामलों में यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। करोड़ों रुपये की ठगी का पर्दाफाश कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजकर पुलिस ने यह साफ संदेश दिया है कि साइबर अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: महिला ने एसडीएम से की शिकायत, दबंगों पर लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, थाने का घेराव

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम पर चलाया जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस अलर्ट: बरेली उपद्रव के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Advertisment
Advertisment
Advertisment