/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/hanWsUX7INf0sf4f8Gtg.jpg)
यह उसी कार की फाइल फोटो है, जिसने छात्राओं को रौंद दिया था।
पखवाड़ा भर पहले छात्राओं से छेड़छाड़ और कार चढ़ाने की जिस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया था। उस मामले के एक-एक आरोपियों को गिरफ्तार कर मुरादाबाद की पुलिस जहां उन्हें सलाखों के पीछे भेज चुकी है। वहीं दरोगा के पुत्र को अभी तक गिरफ्तार कर पाने में मुरादाबाद पुलिस की नाकामी पर शहरवासी संशय जाहिर कर रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि दरोगा पुत्र को कोर्ट तक जाने का सिविल लाइंस पुलिस भरपूर अवसर दे रही है।
यह है मामला
शुक्रवार 7 फरवरी को मनचलों द्वारा शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही 6 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई जब इन छात्राओं द्वारा छेड़छाड़ का विरोध किया गया तो मनचलों ने तेज रफ्तार कार छात्राओं के ऊपर चढ़ा दी, छात्राएं उछलकर कई मीटर दूर जा गिरीं। राहगीरों ने कार को दौड़कर रोका। कार रोकने के बाद 4 युवक कार से उतरकर भाग गए थे। कार चला रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों को कार ने कुचला, कई घायल
दो छात्राओं को हुई थी सीरियस इंजरी
घटना के बाद घायल छात्राओं को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/2zTtS9jn6q3NnElOb1WK.jpg)
घटना में घायल हुई थी ये छात्राएं
1. सानवी भंडूला पुत्री मनोज भंडूला, निवासी वेब ग्रीन।
2. इशिका सुनेजा पुत्री प्रेम प्रकाश सुनेजा, निवासी मानसरोवर कॉलोनी, रामगंगा विहार।
3. ऋषिका रस्तोगी पुत्री विकास रस्तोगी, निवासी मानसरोवर रामगंगा विहार
4. परी बंसल पुत्री मनोज बंसल, निवासी मानसरोवर रामगंगा विहार।
5. परी टंडन पुत्री विनीत टंडन, निवासी टीडीआई सिटी।
6. अदिति अग्रवाल शामिल थीं।
पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 आरोपी,दरोगा का बेटा अभी भी फरार
घटना के बाद से रेलवे के ठेकेदार और पीलीभीत में तैनात दरोगा अमरीश का बेटा फरार चल रहा था। 10 दिन में यश और दिव्यांशु की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुरादाबाद एसएसपी ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना को चेतावनी दी थी यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद इंस्पेक्टर मनीष ने रेलवे ठेकेदार के बेटे यश को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन दरोगा का बेटा अभी भी पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दरोगा अपने बेटे कि गिरफ्तारी को रोकने के लिए हाईकोर्ट से स्टे लाने के लिए भाग दौड़ कर रहा है।
यह भी पढ़ें:धर्म के मजहब से ऊपर उठकर पूनम ने बचाई गहरे नाले में डूबते मूकबधिर बच्चे रेहान की जान
इन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी पुलिस।
1.शगुन (19 वर्ष) पुत्र दौलत सिंह निवासी नवीन नगर।
2.लक्ष्य (18 वर्ष) पुत्र सचिन परेजा निवासी नवीन नगर।
3.उदय (18 वर्ष) पुत्र विमल कुमार शर्मा निवासी नवीन नगर।
4 . यश (19 वर्ष) पुत्र पुरुषोत्तम सिंह
पुलिस इन चारों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जबकि दरोगा का बेटा दिव्यांशु अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें:Moradabad के युवक ने सीएम योगी की बनाई आपत्तिजनक वीडियो
जांच के बाद मुकदमे में बढ़ाई गई पॉक्सो एक्ट
केस की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक कुलदीप राणा ने बताया कि मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है,जांच के बाद मुकदमे में पॉक्सो एक्ट बढ़ा दी गई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक बोले जल्द हो जाएगी कार्रवाई पूरी
थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। फरार दिव्यांशु पुत्र अमरीश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं,न्यायालय से फरार अभियुक्त के खिलाफ NBW वारंट जारी करा दिए हैं,जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा,तीन टीमें लगी हुई हैं। जगह जगह दबिश दी जा रही है।