/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/M1QQDmFyxAWuYjJx2SSb.jpg)
डायमंड स्कूल वाली गली में अपनी समस्या बताते लोग।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
शहर को स्मार्ट सिटी होने में अभी समय लगेगा, भले ही खिताब स्मार्ट सिटी का मिल गया हो,मगर पुराना शहर हो या नया सभी जगह चोक नाली और कूड़े के लगे ढेर जनता को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Moradabad: बोर्ड परीक्षा शुरू, मुरादाबाद मे शामिल होंगे 79,457 परीक्षार्थी
वार्ड-7 का हाल बदहाल
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड सात का जायजा लिया, तो हर दो कदम पर सड़कें उखड़ी पड़ी पाईं। यहां की संकरी गलियों में बजबजाती नालियां और खाली पड़े प्लाटों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वार्ड में हर दो कदम पर सड़क टूटी पड़ी है। साफ करने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के बीच लोगों को अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/AMCWbkcYJivz2dVAss50.jpg)
नालियों में बजबजाती गंदगी से लोग परेशान
वार्ड-7 घनी आबादी वाले वार्डों में से एक वार्ड है। यहां डायमंड स्कूल वाली गली में लोगों के घरों के आगे की नालियां चोक पड़ी है, जिन्हें साफ करने के लिए कोई भी सफाई कर्मी नहीं आता है। इतना ही नहीं प्लाटों में कूड़े के जगह-जगह ढेर लगे हुए हैं। जबकि करीब में ही सरकारी अस्पताल भी है। अब यहां के लोगों को सफाई कर्मी न आने की वजह से अपने घरों के आगे की सफाई खुद ही करनी पड़ती है। इतना ही नहीं नालियों में बजबजाती गंदगी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। वहीं नवीन नगर की मुख्य सड़क में हर दो कदम पर गड्ढे हैं जिस वजह से लोगों को गिरने का डर बना रहता है। उधर मानसरोवर स्कूल वाली गली का भी हाल बेहाल हाल है। यहां के लोगों को भी गंदगी और टूटी सड़कों के बीच जीना पड़ रहा है।आलम यह है कि जब लोग अपनी शिकायत लेकर पार्षद के पास जाते हैं, तो वह खुद अपने घर के पास की साफ सफाई और रोड बनवाने की शिकायत करने के लिए निगम से कहते हैं कि हमारी भी शिकायत आप कर देना निगम कोई काम नहीं कर रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/2G9Ce9A2RwoAQTUGu6N9.jpg)
स्थानीय निवासी राम अवतार सिंह का कहना है कि लोगों के घरों के आगे नालियां चोक पड़ी हुई हैं, पिछले कई सालों से पार्षद झांकने तक नहीं आए। अब लोगों की समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/UmmCH331txRxIcnStaQu.jpg)
स्थानीय निवासी महावीर सिंह का कहना है कि घर के पास प्लाट में कूड़ा पड़ा रहता है, जिसे कई-कई महीने तक निगम वाले उठाते ही नहीं हैं। इससे उठने वाली बदबू के बीच ही रहना मजबूरी बन गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/xoMqGPLtOmmjI9clEoeG.jpg)
यहीं के निवासी मधु कुमार कश्यप का कहना है कि गली में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है और साफ सफाई भी नहीं होती है जब से पार्षद ने चुनाव जीता है उसके बाद से यहां झांकने तक नहीं आते। अब लोगों को समस्याओं के बीच ही जीना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:UPP: सिपाही ने पहले किया रेप, फिर बनाया वीडियो
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/Z3081vFs6BVf7OsoDhtY.jpg)
स्थानीय निवासी अमित कुमार का कहना है कि हम लोग डायमंड स्कूल वाली गली में रहते हैं। यहां सफाई कर्मचारी आते ही नहीं है। नालियां भी चोक पड़ी और सड़के भी टूटी हुई है। जब निगम या पार्षद से शिकायत करने जाओ, तो बहाना बनाकर टरका देते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/pR6tVv6Jxm4zhJFvSNON.jpg)
डॉ. हेमंत कुमार का कहना है कि मानसरोवर गली का हाल तो बहुत बुरा है हर दो कदम पर सड़कें टूटी पड़ी हैं नालियों में गंदगी हुई है साफ सफाई करने वाले आते ही नहीं है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/4YZPdABG0lHRz8uiFkJH.jpg)
दुकानदार मधुसूदन सिंह का कहना है की मानसरोवर स्कूल वाली गली में नालियों में गंदगी बजबजा रही है। सड़कें टूटी होने के चक्कर में निकलना भी मुश्किल हो रहा है। यहां लोगों के चोट लगने का डर बना रहता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/QwWmaPZM1cuK5AR4oAWs.jpg)
स्थानीय निवासी योगेंद्र का कहना है कि नवीन नगर में हर दो कदम पर सड़कें टूटी पड़ी हैं। यहां से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं। जिस वजह से उन लोगों के चोट लगने का डर लगा रहता है इतना ही नहीं सफाई न होने की वजह से जल भराव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
यह भी पढ़ें: सेल्स मैन को बस ने प्रयागराज में कुचला, मौत
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/mPhUETWK1W0d9OCtXvX1.jpg)
स्थानीय पार्षद पंकज शर्मा का कहना है कि हमने अपने क्षेत्र में अधिकांश कार्य कर दिए है। वार्ड में करीब 20 से अधिक सफाई कर्मी है, जो नियमित रूप से क्षेत्र की साफ सफाई करते हैं। इसके साथ ही नवीन नगर में पार्क पूरी तरह से नया करके बनवा दिया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगवाए गए हैं। जो भी व्यक्ति वार्ड में अपनी समस्या के बारे में हमको अवगत कराता है। हम उसकी तुरंत समस्या का निदान करते हैं। वार्ड में सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई है। इसके साथ ही नए गांव की एक रोड डूडा में पास कर दी गई है,जिसका काम जल्द शुरू हो जाएगा। साइन गार्डन में सीवेज के चेंबर बंद कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से डायमंड स्कूल वाली गली और अटल पार्क के पास रहने वाले लोगों के घरों के पानी की निकासी नहीं होती है,जिस वजह से समस्या उत्पन्न हो जाती है। कई बार इसको लेकर हमने भी शिकायत की है, मगर जल्द ही नाला बनवा दिया जाएगा,जिससे लोगों के घरों के आगे की पानी की निकासी होने लगेगी। वार्ड में करीब 2 करोड़ के काम प्रस्तावित है। जिनमें से कुछ काम शुरू कर दिए गए, बाकी के काम भी जल्द शुरू कर दिए जाएंगे। इसके बाद वार्ड की सूरत पूरी तरह से बदल जाएगी।
यह भी पढ़ें: Moradabad: फाइलों में स्मार्ट सिटी, धरातल पर बजबजाती नालियां और गंदगी के ढेर