Advertisment

Moradabad: पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,देर रात लूट में शामिल बदमाशों का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर

घटना बीती 15 अप्रैल रात की है। जहां पर शम्स उर रहमान निवासी पंडित नगला के घर में घुस कर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा तमन्चे के बल पर पीड़ित को बंधक बनाकर लाईसेन्सी रिवॉल्वर व अलमारी में रखा कैश व जेवर लूट लिए गए थे।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो:थाना कटघर

कोतवाली-कटघर Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।जनपद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित पंडितनंगला जिगर कम्पाउन्ड में कारोबारी के घर हुई लूट में शामिल बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उवैश और विशाल उर्फ कोरोना निवासी ग्राम पंडित नगला को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस इस घटना में शामिल दो बदमाशों को पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है।

बंधक बनाकर दिया था लूट की घटना को अंजाम

घटना बीती 15 अप्रैल रात की है। जहां पर शम्स उर रहमान निवासी पंडित नगला के घर में घुस कर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा तमन्चे के बल पर पीड़ित को बंधक बनाकर लाईसेन्सी रिवॉल्वर व अलमारी में रखा कैश व जेवर लूट लिए गए थे। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

Advertisment

देर रात कटघर थाना क्षेत्र के मछरिया रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान प्लेटिना बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति जा रहे थे। मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाशों को रोकने का इशारा किया, तो यह दोनों बदमाश मोटर साईकिल को पीछे मोडकर भागने लगे। जिनका पीछा किया गया तो अपने को घिरता देख दोनो बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से 2 पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक पिट्ठू बैग, एक मोटर साइकिल, लूटे गये 4 लाख 82 हजार रुपए व ज्वेलरी बरामद की है। 

अपराधियों का बच पाना मुश्किल:कुमार रणविजय सिंह 

वहीं घटना पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि देर रात सीओ कटघर और एसएचओ कटघर पीतल नगरी की ओर चेकिंग कर रहे थे। उसी समय प्लेटिना बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए दिखाई दिए । पुलिस के रोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिए। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। एक बदमाश ने अपना नाम उवैश बताया वहीं दूसरे बदमाश का नाम विशाल उर्फ कोरोना है। घायल बदमाशों को इलाज हेतू अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। पुलिस गिरफ्त में बदमाशों की निशानदेही पर कारोबारी के घर से लूटी गई 4 लाख 82 हजार रुपये की नगदी ,ज्वेलरी और दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों को पुलिस बीती 18 अप्रैल को जेल भेज चुकी है, 4 बदमाशों ने कारोबारी शम्स उर रहमान के घर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment