/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/xFYZrx6PTI3vpBNWmbsy.jpg)
योग करती प्रिया।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
नेशनल योगासन खिलाड़ी प्रिया धारीवाल योगासन में बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नौ साल की उम्र में की थी,प्रिया बताती हैं कि जब वह कक्षा सात की छात्रा थी।तभी स्कूल में योगासन प्रतियोगिता हुई, जिसमें पहली बार हिस्सा लिया। इसी के बाद खेल में रूचि बढ़ गई। तभी से यह सिलसिला चला आ रहा है। अब तक जिला स्तर पर दस गोल्ड जीत चुकी हैं. जबकि राज्य स्तर पर गाजियाबाद में कांस्य भी जीता। हरिद्वार में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें:Moradabad में फूड प्वाइजनिंग से 200 लोग एडमिट, कई की हालत गंभीर
शहर की बेटियों को घर-घर जाकर सिखाती है योग।
वर्तमान में वह हिंदू कालेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं, इसके साथ ही भारत योगा केंद्र में योगा सिखा रही हैं, इसके अलावा वह बेटियों को घर जाकर योगा कराती हैं, उन्होंने बताया कि बहुत सी लड़कियां इस खेल में आगे बढ़ना चाहती हैं, लेकिन, वह योग केंद्र में नहीं आ सकती, ऐसी बेटियों को घर जाकर योग कराती हूं,चाहती हूं कि शहर के युवाओं और बच्चों में योग का महत्व और ज्यादा बढे।
यह भी पढ़ें: चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का विवाद मुंबई से निकलकर पहुंचा मुरादाबाद की सड़कों पर, मारे गये जूते
युवतियों को योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है लक्ष्य
प्रिया धारीवाल ने बताया कि मैं यही चाहती हु की जैसे मैं आगे बढ़ रही हूं, वैसे सभी लड़कियां आगे बढ़े.उसके लिए जिन लड़कियों को मेरी आवश्यकता होती है,उनकी हेल्प करती हूं, जो लडकिया योग सिखाने कहीं दूर नहीं जा सकती, उन्हें मैं योग सिखाने के लिए उनके घर जाकर योग सिखाती हूं और उन्हें प्रेरित करती हूं कि आप भी इस क्षेत्र में आगे बढ़े और फिटनेस के साथ-साथ योगा को भी बढ़ावा दें, उसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे भी मेरे गुरु योगाचार्य महेंद्र सिंह ने यह प्रेरणा दी है उन्हीं के मार्गदर्शन में मैं यह सब कर रही हूं और आगे बढ़ रही हूं और सभी लड़कियों से यही अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लड़कियां योग के क्षेत्र में आगे आएं।