Advertisment

Moradabad: ताबड़तोड़ हत्याओं से दहला मुरादाबाद, 10 दिन में 5 हत्याओं से फैली दहशत

Moradabad: शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 10 दिनों में लगातार 5 हत्या की वारदातों ने मुरादाबाद को दहला दिया है। एक के बाद एक हुई इन घटनाओं से न केवल आमजन में दहशत है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

author-image
Roopak Tyagi
एडिट
Crime Scene Simbolic Image

प्रतीकात्मक फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 10 दिनों में लगातार 5 हत्या की वारदातों ने मुरादाबाद को दहला दिया है। एक के बाद एक हुई इन घटनाओं से न केवल आमजन में दहशत है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इन हत्याओं में प्रेम-प्रसंग, घरेलू विवाद, लूटपाट और आपराधिक रंजिश जैसे कारण सामने आए हैं।

20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

मझोला थाना क्षेत्र के शांतिनगर में श्रमिक नेता के बेटे अमन शुक्ला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि हत्या में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

बीटीसी छात्रा की हत्या कर शव नदी में फेंका

बीती 20 मई को मैनाठेर थाना क्षेत्र से गायब हुई युवती का कंकालनुमा शव छजलैट थाना क्षेत्र स्थित एक नदी से बरामद हुआ। मृतका और आरोपी एक ही संस्थान से बीटीसी की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जिसकी जानकारी आरोपी की पत्नी को हो गई थी। तभी से आरोपी ने अपनी प्रेमिका किरन को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। पुलिस ने आरोपी युवक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एकतरफा प्यार में प्रेमी ने पेचकस से की हत्या

मैनाठेर थाना क्षेत्र एक नाबालिग प्रेमिका की बेरहमी से हत्या की गई। आरोपी ने खेत में ले जाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर 40 से ज्यादा वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले रफी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisment

मां की बेटियों के सामने हत्या

कुंदरकी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नूरूला में बदमाशों ने सीढ़ी लगाकर घर में घुसकर एक महिला को उसकी बेटियों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

तांत्रिक की कुल्हाड़ी से हत्या

कुंदरकी थाना क्षेत्र के हरियाना गांव में तांत्रिक गुलाब सिंह सैनी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हर हत्या के बाद पुलिस एक्शन में जरूर आती है, लेकिन अपराधों पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल

यह भी पढ़ें: सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

यह भी पढ़ें: पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

यह भी पढ़ें: टिमिट कॉलेज की छात्रा आयुषी जैन का कोंसेंट्रिक्स में चयन

Advertisment
Advertisment