Advertisment

Moradabad: साहब मेरा पति मुझे रखने को तैयार नहीं,देता है तीन तलाक की धमकी,एफआईआर

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अब से 5 महीने पहले बिलाल पुत्र अख्तर निवासी सराय पुख्ता थाना गलशहीद के साथ मुस्लिम रिती रिवाज से निकाह किया था।शादी के एक महीने बाद ही दोनों में छोटी छोटी बातों को लेकर मनमुटाव रहने लगा।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो: थाना गलशहीद

फोटो: थाना गलशहीद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गलशहीद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि महिला ने अब से 5 महीने पहले अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि महिला का पति उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता है, और तीन तलाक की धमकी देता है। महिला ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पांच माह पहले किया था प्रेम विवाह

महिला गलशहीद थाना क्षेत्र के मोहल्ला बरबलान की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने अब से 5 महीने पहले बिलाल पुत्र अख्तर निवासी सराय पुख्ता थाना गलशहीद के साथ मुस्लिम रिती रिवाज से निकाह किया था। शादी के एक महीने बाद ही दोनों में छोटी छोटी बातों को लेकर मनमुटाव रहने लगा।

दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल मांगने का आरोप

आरोप है कि बिलाल महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट करता है। साथ ही दहेज के लिये प्रताडित करता है। अगर उसकी प्रताड़ना का विरोध किया जाता है, तो तीन तलाक की धमकी देता है, और कहा जाता है कि अपने घर से एक रुपये का भी दहेज नही लेकर आई। अब दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आ, नही तो तीन तलाक दे दिया जाएगा। शादी में दहेज ना मिलने से महिला की सास भी नाराज़ रहती है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे अपनी मां के कहने पर ही छोडना चाहता है। जबकि महिला अपने पति के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं मामले पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि एक महिला शिकायती पत्र लेकर थाने आई थी। महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है, और जांच कराई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

यह भी पढ़ें:चाइनीज मांझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब

latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news
Advertisment
Advertisment