Advertisment

Moradabad: युवक को बंधक बनाकर 13 माह तक कराया काम,मारपीट कर जंगल में फेंका,इलाज के दौरान मौत

शादी में आए एक युवक राजवीर सिंह (27) का अपहरण कर उसे 13 माह तक बंधक बनाकर घर का काम कराया गया। इसके बाद उसे मारपीट कर जंगल में फेंक दिया गया। घायल को इलाज हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।

author-image
Roopak Tyagi
कांठ थाना क्षेत्र के गांव सिरसा ठाठ के रहने वाले एक व्यक्ति ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।

थाना-कांठ Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कांठ थाना क्षेत्र में शादी में आए एक युवक राजवीर सिंह (27) का अपहरण कर उसे 13 माह तक बंधक बनाकर घर का काम कराया गया। इसके बाद उसे मारपीट कर जंगल में फेंक दिया गया। युवक के परिजनों को पुलिस से सूचना मिली थी कि उनका बेटा घायल अवस्था में जंगलों में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। 

बारात में आए युवक का किया गया था अपहरण

मिली जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना नगीना देहात के ग्राम बेदारब्रतपुर उर्फ चुण्डैली निवासी राजवीर सिंह (27) पुत्र मुन्नू सिंह सात मार्च 2024 को अपने गांव से एक बारात में थाना कांठ के ग्राम मौढ़ी हजरतपुर में आया था। वहीं से थाना अमरोहा देहात के ग्राम रायपुर कलां निवासी कर्मवीर सिंह ने उसका अपहरण कर लिया और अपने घर ले गया। इसके बाद उसकी इच्छा के विरुद्ध उसे 13 माह तक बंधक बनाकर घरेलू कार्य करवाया और मारपीट की। 4 अप्रैल को मारपीट के दौरान घायल होने पर उसे कांठ क्षेत्र के जंगलों में फेंक दिया था।

परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने किया था प्रदर्शन

घटना सामने आने के बाद 11 अप्रैल को सैकड़ों लोग थाना कांठ पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मृतक राजवीर की माता लीलो देवी की तहरीर पर कर्मवीर सिंह, उसकी मां संतोष उर्फ मिथिलेश, पत्नी शिवानी व इनके रिश्तेदार शिवांग के खिलाफ अपहरण और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

सीओ कांठ ने दी जानकारी 

वहीं घटना पर सीओ कांठ अपेक्षा निंबाड़िया ने बताया कि एक युवक को 13 माह तक बंधक बनाकर घर का काम कराने,उसके बाद युवक को मारपीट कर जंगल में फेंक देने का मामला सामने आया था। घायल को उसके परिजनों ने इलाज हेतू अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर कर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी कर्मवीर सिंह व उसकी मां संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।साथ ही इस मामले में एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: पुलिस के हाथ चढ़े मुरादाबाद के धन्नासेठ, आईपीएल पर सट्टा लगाते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment