Advertisment

Moradabad: ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई,ओवर स्पीड चल रहे वाहनों से 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

रविवार को हाईवे पर ओवर स्पीड से चल रहे  हरियाणा और उत्तर प्रदेश 10 ट्रक व डंपर पर चेकिंग के दौरान का चालानी कार्रवाई की 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।ट्रैफिक पुलिस शराब पी कर वाहन चलाने वालों चालक पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

author-image
Roopak Tyagi
Traffic Rules

फाइल फोटो Photograph: (Freepick)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा जनपद के हर थाने को ब्रेथ एनालाइजर बनते गए हैं। साथ ही निर्देशित भी किया गया है कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन ना चलाए। शराब के नशे में ज्यादातर सड़क हादसें हो रहे हैं। इसी कड़ी में मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस रात दिनों नियम विरुद्ध वाहन चलाकर जान जोखिम में डालकर सफर करने वालों पर ताबातोड़ कार्रवाई कर रही है।

ओवर स्पीड चल रहे वाहनों पर कार्रवाई

रविवार को हाईवे पर ओवर स्पीड से चल रहे हरियाणा और उत्तर प्रदेश 10 ट्रक व डंपर पर चेकिंग के दौरान का चालानी कार्रवाई की 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। ई रिक्शा चालक हो या फिर शराब पी कर लग्जरी गाड़ियों के चालक हों, सभी को एक खाने में रख कर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के कार्य में महानगर में  कुछ लोग राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

ई - रिक्शा छुड़ाने को लेकर घंटों हुआ हंगामा

शनिवार को आर आई कंपाउंड में ई रिक्शा छुड़ाने के लिए एक युवक ने यातायात के प्रभारी समेत ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता करते हुए घंटो हंगामा किया था। रविवार को हाईवे पर ओवर स्पीड से चल रहे हरियाणा और उत्तर प्रदेश 10 ट्रक व डंपर पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान का चालानी कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।

एसएसपी और जिलाधिकारी के आदेश के बाद कार्रवाई

सड़क हादसों में मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अधिकारी अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने  मिशन रोड सेफ्टी अभियान चलाया है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस दिन रात सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत जिले में विभिन्न स्थानों जैसे शैक्षिक संस्थानों ,कोचिंग सेंटरों,बस, रेलवे स्टेशनों,बाजारों व  स्कूलों पर टीम बन कर मिशन रोड सेफ्टी के संबंध में यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें रविवार की देर शाम दिल्ली रोड पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की, जिसमें 3 वाहन स्वामियों के शराब पीकर वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई की। वहीं 12 अपंजीकृत ई रिक्शा, ऑटो, जुगाड़ वाहनों  के विरुद्ध 207 एममवी एक्ट(सीज) की कार्रवाई की गई। वहीं  डीएम द्वारा कराए जा रही जनहित में वाहन चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस के राजनीतिक दबाव झेल रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: पुलिस के हाथ चढ़े मुरादाबाद के धन्नासेठ, आईपीएल पर सट्टा लगाते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

Advertisment
moradabad news latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment