Advertisment

Moradabad: फैक्ट्री से मजदूरी करके लौट रहे चाचा भतीजे को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,अस्पताल में भर्ती

घटना मैनाठेर थाना क्षेत्र के जटपुरा की है, जहां पर विजन क्राफ्ट फैक्ट्री से मजदूरी करके अपने घर जा रहे चाचा भतीजा सड़क हादसें का शिकार हो गए। दोनों लोग मुकेश पुत्र रामवीर और नेमपाल पुत्र छत्रपाल आपस में चाचा भतीजा हैं।

author-image
Roopak Tyagi
जिला अस्पताल में भर्ती ghyal

फोटो:जिला अस्पताल में भर्ती घायल (वाईवीएन) Photograph: (मुरादाबाद )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।जनपद संभल के रहने वाले दो मजदूर सड़क हादसों का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री से मजदूरी करके दोनों लोग अपनी मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे।जैसे ही ये दोनों मैनाठेर थाना क्षेत्र में पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

संभल जनपद के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं घायल

घटना मैनाठेर थाना क्षेत्र के जटपुरा की है, जहां पर विजन क्राफ्ट फैक्ट्री से मजदूरी करके अपने घर जा रहे चाचा भतीजा सड़क हादसें का शिकार हो गए। दोनों लोग मुकेश पुत्र रामवीर और नेमपाल पुत्र छत्रपाल आपस में चाचा भतीजा हैं। और ये लोग हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव मिठोली के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी की तत्परता से बची जान

वहीं मामले पर मैनाठेर थाना प्रभारी किरनपाल सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि जटपुरा में दो लोगों का एक्सीडेंट हुआ है। सूचना पाकर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। दोनों घायलों को इलाज हेतू जिला अस्पताल भेजा गया। आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली से इनकी टक्कर हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घायलों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर 

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment