/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/SS6JeG2hnfw73tJXam3U.jpeg)
शिक्षक को निपुण विद्यालय पुरस्कार देते सीडीओ।
बरेली से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया, जिसे मुरादाबाद के लोगों ने लाइव देखा। विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ सुमित यादव और विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य काठ बुद्ध प्रिय सिंह ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
शिक्षकों को निपुण विद्यालय सम्मान से किया गया सम्मानित
मंगलवार को विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूली बच्चों को पुस्तक वितरित की गई। वहीं जनपद मुरादाबाद के थर्ड पार्टी निपुण एसेसमेंट के माध्यम से निपुण हुए विद्यालयों में से प्रत्येक ब्लॉक के लगभग दो व तीन शिक्षकों को निपुण विद्यालय सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी,जिला समन्वयक अमित कुमार सिंह, डॉ तारा सिंह, तेजपाल सिंह, योगराज सिंह, हरिनंदन प्रसाद, सुनयना पांडे, प्रतीक शर्मा, विनीत कुमार, राजबाला, तंजिया परवीन, अतुल विश्नोई,मनोज कुमार, मो आरिफ आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद
यह भी पढ़ें:नवरात्रि में 24 घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति,मंदिरों के पास बिजली कर्मचारी रहेंगे तैनात