/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/H6lOt41Pcg6VdgQnBdkr.jpg)
फोटो: मझोला थाना व अस्पताल में भर्ती घायल
मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी बेची हुई जमीन के बचे हुए पैसे लेने गया था। आरोप है कि जैसे ही युवक ने अपने बचे हुए पैसे मांगे तो वहां मौजूद महिला सहित तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
जमीन के बचे हुए पैसे मांगने पर चाकू से हमला करने का आरोप
मझोला थाना क्षेत्र मीना नगर निवासी नाजिम पुत्र नासिर अपनी ने इरशाद को अपनी जमीन बेची थी,आरोप है कि इरशाद ने कुछ पैसे जमीन लेते समय दे दिए थे, और बाकी पैसे देने में आनाकानी कर रहा था।इसके बाद बहुत कहासुनी हुई थी,फिर इरशाद ने ज़मीन के पैसे देने के बहाने नाजिम को तारीख नगर निवासी मुस्कान के घर बुलाया था। जहां पहुंचने पर उसने अपनी बची हुई रकम की मांग की। आरोप है कि पैसे मांगने पर इरशाद ने अपने पिता इकबाल और मुस्कान के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नाजिम के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां घायल का इलाज किया जा रहा है।
घायल ने सुनाई आपबीती
घायल नाजिम ने बताया कि वह कपड़े की फेरी लगाता है। उसने कुछ साल पहले अपने ही मिलने वाले इरशाद की अपने जमीन 13 लाख रुपए में बेची थी। जिसमें से 3 लाख रुपए जमीन लेते समय दे दिए गए थे,और बची हुई रकम के लिए 1 माह का समय लिया गया था। लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी इरशाद द्वारा पैसे नहीं दिए गए। घायल का आरोप है कि आज इरशाद द्वारा उसे बुलाया गया था ओर 10 लाख रुपए देने की बात कही गई थी। पैसे की बात सुनकर वह इरशाद के बताए हुए ठिकाने पर चला गया। जहां उसे घर में बंद कर लिया गया और इरशाद व उसकी महिला साथी मुस्कान और इरशाद के पिता इकबाल ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
वहीं मझोला थाना प्रभारी राम प्रसाद का कहना है कि अभी घायल की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:Moradabad:बहन के प्रेमी ने घर में घुसकर पीटा,भाई ने फांसी लगाकर दी जान
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर
यह भी पढ़ें:चाइनीज मांझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब