/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/DyeXE6WboXU1zNJbBm2d.jpg)
मध्य में चेकदार कोट पहने मुरादाबाद के घूसखोर सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर और साथ में विजिलेंस टीम।
मुरादाबाद , वाईबीएन संवाददाता।
मुरादाबाद में सहायक आयुक्त औषधि घूस लेते पकड़े गए। विजिलेंस बरेली की टीम ने सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को उनके कार्यालय में रंगे हाथ रिश्वत लेते हुएपकड़ा। विजिलेंस टीम के अनुसार सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने की एवज में 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने दो किश्तों में ये रकम मांगी थी। पहली किश्त 15 हजार रुपये लेते हुए वह विजिलेंस के हत्थे चढ़ गये।
यह भी पढ़ें:उचित मुआवजा न मिलने पर भड़के मुरादाबाद के किसान, मिले मंडलायुक्त से
पहली किश्त में 15 हजार और दूसरी किश्त में 20 हजार रुपए देने थे। शिकायतकर्ता ने घूस की रकम तय करने के बाद विजिलेंस एसपी बरेली से मामले की शिकायत की। जिसके बाद विजिलेंस ने सहायक आयुक्त को ट्रैप करने का प्लान तैयार किया। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि सहायक आयुक्त औषधि के कार्यालय से 1.3 लाख रुपए बरामद हुए हैं। यह रकम रंगे हाथ पकड़ी गई घूस की रकम 15 हजार से अलग है। इसके अलावा उनके कार्यालय की आलमारी से 1-1 लाख रुपए से भरे दो और लिफाफे भी मिले हैं।
संभल के दवा कारोबारी से मांगी थी रकम
विजिलेंस टीम के अनुसार, सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर जिला संभल के बहजोई रोड निवासी सनी कश्यप से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने की एवज में 35 हजार रुपए की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने दो किस्तों में ये रकम मांगी थी। पहली किस्त में 15 हजार और दूसरी किस्त में 20 हजार रुपए देने थे।
माना जा रहा है कि यह भी घूस की रकम है। इस रकम के बारे में भी सहायक आयुक्त कुछ नहीं बता सके। इस मामले में विजिलेंस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि औपचारिकता पूरी करने के बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।