Advertisment

Moradabad: तीन बच्चों की मां देवर संग फरार,पति की तहरीर पर एफआईआर

Moradabad: मूढांपाण्डे थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर पत्नी को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला के तीन बच्चे हैं, और वो अपने साथ सात वर्षीय बेटे को भी ले गई है।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

मूढांपाण्डे थाना Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मूढांपाण्डे थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर पत्नी को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला के तीन बच्चे हैं, और वो अपने साथ सात वर्षीय बेटे को भी ले गई है। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के पति ने अपने भाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करी है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति के भाई के लिए, पति को ही छोड़ दिया 

थाना क्षेत्र के गांव ककर घटा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसकी शादी अब से 14 बर्ष पहले गीता निवासी ककर घटा से हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। इसी बीच प्रार्थी के भाई संजय ने उसकी पत्नी पर डोरे डालने शुरू कर दिए। जिसकी जानकारी किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दी गई थी। राजेश कुमार अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाता रहता था,इसी मौके का फायदा उठाकर संजय और गीता ने एक साथ जीने मरने की कसमें खा ली,और अपने पति को छोड़ने का फैसला ले लिया। मौका पाकर एक दिन संजय राजेश की पत्नी गीता को अपने साथ भगा कर ले गया। इस घटना के बाद जब पीड़ित पति ने अपने भाई को कॉल की और उसने अपनी पत्नी वापस मांगी,तो संजय ने अपने भाई को उसकी पत्नी लौटाने से मना कर दिया,और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने  अपने भाई संजय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Advertisment

वहीं मामले पर प्रभारी निरीक्षक मूंढापांडे राजीव शर्मा ने बताया कि ककर घटा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत की है कि उसका छोटा भाई उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया है। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। जांच कराई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

Advertisment
Advertisment