/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/bwF4MYeLqeuYMbsVaB1M.jpg)
कटघर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर बीस लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। बिलारी थाना क्षेत्र के रुस्तमनगर गढ़ी निवासी शकील अहमद ने कटघर थाने में मुगलपुरा के मोहल्ला हाफिज बन्ने की पुलिया निवासी दानिश खान, पचपेड़ा निवासी राजा, कटघर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
यह भी पढ़ें:भोजपुर के लकड़ी कारोबारी के बेटे की ईंट से कूचकर हत्या
जिसमें बताया कि दानिश ने फोन के जरिए उसके नाबालिग बेटे की दोस्ती कटघर क्षेत्र में रहने वाली महिला की बेटी से करा दी। इसके बाद आरोपियों ने लड़की के नंबर से उसके बेटे के वाट्सएप नंबर पर चैटिंग कराके अश्लील रिकार्डिंग कर ली। पीड़ित शकील के अनुसार बीते सात फरवरी को दानिश खान ने उसे कॉल करके कहा कि तुम्हारे बेटे के उसकी रिश्तेदार की बेटी से संबंध हैं।
यह भी पढ़ें:उधार के मांगे चार लाख तो पति-पत्नी के लोगों ने धुन दिया
यह भी कहा कि वह लोग तुम्हारे और तुम्हारे बेटे व परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं। अगर कार्रवाई से बचना चाहते हो तो मुझसे आकर मिलो। पीड़ित के अनुसार 11 फरवरी को वह अपने भाइयों के साथ राजा के घर पहुंचा, वहां पहले से दानिश और लड़की की मां मौजूद थी। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि बेटे को रेप के मुकदमे से बचाना है तो बीस लाख रुपये दो। शकील के अनुसार उस समय वह कुछ समय बाद जवाब देने की बात कहकर वहां से चला गया। अगले दिन आरोपी दानिश ने फिर कॉल की और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
यह भी पढ़ें:बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत और दो गंभीर घायल
पैसे न देने पर नाबालिग बेटे की हत्या करने की भी धमकी दी। इसके बाद राजा ने शकील के भाई इकबाल को कॉल की और कहा कि लड़की की मां से बात हो गई है फाइनल 15 लाख रुपये दे देना। पीड़ित के अनुसार आरोपियों के बार-बार धमकी से परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत कर दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर पर महिला समेत तीन नामजद आरोपियों पर कटघर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। एसएचओ कटघर संजय कुमार की टीम ने आरोपी दानिश खान को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।