/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/WUpLIFYrWe7YOm5zQMju.jpg)
Photograph: (Moradabad )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद जनपद में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के आवास पर पहुंचकर तीन युवकों द्वारा नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी दी जाती है। धमकी देकर तीनों युवक फरार हो गए। इसके दो घंटे बाद तीनों युवक फिर नगर आयुक्त आवास पहुंचे और नगर आयुक्त को ललकारने लगे। आवास पर सुरक्षा में तैनात होमगार्डों ने तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए तीनों युवक दोपहर से नगर आयुक्त की रेकी कर रहे थे। रेकी की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
डांट से क्षुब्ध होकर लेना चाहते थे बदला
मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले ये तीनों युवक शहीद स्मारक में मौजूद प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसके बाद मौके पर पहुंचे IAS दिव्यांशु पटेल ने तीनों युवकों को डांट दिया था और भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी थी। नगर आयुक्त की ये डांट इन तीनों युवकों को नागवार गुजरी और इन तीनों ने नगर आयुक्त को जान से मारने की योजना बना डाली। इसके बाद इन युवकों द्वारा रेकी की गई और जैसे ही नगर आयुक्त अपने आवास पहुंचे तो इन युवकों द्वारा आवास के गेट पर पहुंचकर सुरक्षा में तैनात गार्डों से नगर आयुक्त को बाहर भेजने और जान से मारने की धमकी दी गई।इसके बाद सुरक्षा गार्डों ने तीनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो युवक नाबालिग बताए गए हैं।
डांट से क्षुब्ध होकर लेना चाहते थे बदला
मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले ये तीनों युवक शहीद स्मारक में मौजूद प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसके बाद मौके पर पहुंचे IAS दिव्यांशु पटेल ने तीनों युवकों को डांट दिया था और भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी थी। नगर आयुक्त की ये डांट इन तीनों युवकों को नागवार गुजरी और इन तीनों ने नगर आयुक्त को जान से मारने की योजना बना डाली। इसके बाद इन युवकों द्वारा रेकी की गई और जैसे ही नगर आयुक्त अपने आवास पहुंचे तो इन युवकों द्वारा आवास के गेट पर पहुंचकर सुरक्षा में तैनात गार्डों से नगर आयुक्त को बाहर भेजने और जान से मारने की धमकी दी गई।इसके बाद सुरक्षा गार्डों ने तीनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो युवक नाबालिग बताए गए हैं।
आरोपियों को वीआईपी सुविधा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/yS3IK72ZBgHGUcsZ4gO8.jpg)
Photograph: (Moradabad )
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद हवालात में बंद नहीं किया बल्कि तीनों आरोपियों को एसी रूम में बैठाया गया। एक IAS अधिकारी को धमकाने वाले ये आरोपी एसी रूम में बैठकर आराम फरमाते हुए नजर आ रहे हैं। इन आरोपियों के चेहरे ना तो पश्चाताप है और ना ही किसी का भय। ऐसे में पुलिस द्वारा इन आरोपियों को वीआईपी सुविधा देना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता हुआ नजर आ रहा है।
धमकियों और दिव्यांशु पटेल का है पुराना नाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/PV7zzwxCAFc5eMY7gWPh.jpg)
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को बाराबंकी में रहते हुए भी धमकियां मिली थी। उस समय वह एसडीएम के पद पर कार्यरत थे।बाराबंकी में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी खुले मंच से दिव्यांशु पटेल को खुली चुनौती दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: गेट पर लटका मिला अधेड़ का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव,सड़क में घटिया सामग्री को लेकर हुआ विवाद
यह भी पढ़ें:बाबू राम हलवाई का गोदाम सील, अवैध निर्माण के चलते एमडीए ने की कार्रवाई
यह भी पढ़ें:फार्म हाउस पर ले जाकर जूडो खिलाड़ी से छेड़छाड़, कोच पर FIR