Advertisment

Moradabad: नगर निगम ने कब्जा मुक्त कराई 2 करोड़ रूपये की जमीन

Moradabad: नगर आयुक्त के आदेश पर निगम की टीम लगातार भूमाफियाओं पर शिकंजा कस रही है। निगम अपनी उन जमीनों को खाली कराने में जुटा है जिसे पर पिछले कई वर्षों से भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया हुआ था। नगर आयुक्त ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। नगर निगम की भू माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई जारी है नगर निगम अभियान चला कर अपनी जमीनों को कब्जा मुक्त करा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने कांशीराम नगर में 360 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत निगम द्वारा दो करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। भोगपुर मिठौनी स्थित गाटा संख्या 907 की लगभग 360 वर्ग मीटर जमीन पर भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा कर लिया गया था। कुछ भाग को माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बेच भी दिया।

जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही है 

कुछ जमीन पर निर्माण भी करा दिया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल सिंह, निगम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश गौतम, नईम हैदर के नेतृत्व में टीम कांशीराम नगर पहुंची। जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की। कब्जा मुब्त कराई गई जमीन पर सीमेंट के पिलर के जरिए तारबंदी की भी कार्रवाई की गई। इससे पूर्व नगर निगम द्वारा करीब 12 सौ करोड़ रुपये की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई कर चुका है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा

यह भी पढ़ें:गृहक्लेश के चलते महिला फांसी के फंदे पर झूली, हुई मौत

यह भी पढ़ें:दिल्ली रोड पर जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर, नेताओं के ढाबे भी हुए ध्वस्त

यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर पर लगी मुहर,सोना तस्करों के खिलाफ चलाई थी मुहिम

Advertisment

यह भी पढ़ें:हादसों का हब बना ठाकुरद्वारा, सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे सड़क हादसे

Advertisment
Advertisment