Advertisment

विधायक, मेयर और व्यापारियों पर भारी नगर निगम के अधिकारी

शहर विधायक और मेयर के आश्वासन के बाद भी नगर निगम द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं। चार मार्च तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो पांच मार्च से व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर शांतिपूर्वक विरोध जताएंगे।

author-image
Anupam Singh
िह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

आप ने वह कहावत तो सुनी होगी। फूट डालो और राज करो। जी, हां मुरादाबाद नगर निगम के एक अधिकारी इस समय इसी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों, विधायक और मेयर तीनों को आपस में ऐसा लड़ा रखा है कि तीनों के मध्य शीतकालीन युद्ध चल रहा है। एक ओर मेयर व विधायक ने व्यापारियों को आश्वासन दे दिया, कि व्यापारियों की दुकानों का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:नवीन मंडी पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, मचा हड़कंप, यंग भारत की खबर का असर

निगम के नोटिस से व्यापारियों में आक्रोश

 वहीं दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारी किराया बढ़ाये जाने के लिए व्यापारियों को लगातार नोटिस भेज रहे हैं। इससे व्यापारियों में नगर निगम के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। वहीं शहर का व्यापारी वर्ग मेयर और विधायक से भी खफा नजर आ रहा है। इसलिए व्यापारियों ने मिल रहे नोटिस के विरोध में आगामी बुधवार अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करने का ऐलान कर दिया है। बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों के संगठन समर्थन जुटा रहे हैं। उनका कहना है कि शहर विधायक रितेश गुप्ता और मेयर विनोद अग्रवाल के आश्वासन के बाद भी नगर निगम व्यापारियों को नोटिस भेज रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। व्यापारी डाक्टर एके सोती, महेश कुमार, पंकज गुप्ता,सुरेंद्र सिंह, गुड्डू भाई, नाजिम का कहना है कि यदि चार मार्च तक व्यापारियों की समस्याओं का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला तो सभी नगर निगम के किरायेदार, दुकानदार 5 मार्च से शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।

यह भी पढ़ें:Moradabad: शहर में बढ़ी चेन स्नेचिंग की वारदात महिलाओं का घर से निकलना हुआ मुश्किल, पुलिसिया तंत्र बेफिक्र

व्यापारियों ने एक रहे सेफ रहें का दिया नारा

Advertisment

 सभी से एक रहने और सेफ रहने की भी अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि बंद के समर्थन में हैलेट रोड, कपूर कम्पनी मार्केट, प्रताप मार्केट, मानपुर मार्केट, अम्बेडकर मार्केट, पटेल मार्केट, टाउन हॉल स्थित दोनों साइड की मार्केट, जनाना अस्पताल के सामने की मार्केट, पुरानी तहसील स्थित दोनों साइड की मार्केट और जेल रोड का मार्केट शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहेंगे। हैलेट रोड निवासी व्यापारी डॉक्टर एके सोती ने बताया कि शहर विधायक और मेयर के आश्वासन के बाद भी नगर निगम द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं। चार मार्च तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो पांच मार्च से व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर शांतिपूर्वक विरोध जताएंगे। व्यापारी नेता विजय मदान ने बताया कि शहर विधायक रितेश गुप्ता और मेयर विनोद अग्रवाल से दुकानों का किराया बढ़ोत्तरी के मामले में बात की जाएगी। इसके बाद ही व्यापारियों से बातचीत कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment