मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। साप्ताहिक बंदी के चलते नगर निगम ने रेडी पटरी वाली बालों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया मुरादाबाद के बुध बाजार स्थित रेडी पटरी लगाकर कपड़े बेच रहे दुकानदारों के कपड़े जबरन नगर निगम की टीम ने ट्राली में भर लिए उसके बाद उन कपड़ों को अपने कार्यालय ले गई कुछ रेडी पटरी वाले नगर निगम की टीम के सामने हाथ जोड़कर बक्श देने की गुहार भी लगाते हुए नजर आए दरअसल मुरादाबाद जब से स्मार्ट सिटी में घोषित हुआ है।
टीम लगातार अभियान चला रही है
तब से सुंदरीकरण की कवायत तेज हो चुकी है। इसी को लेकर नगर निगम की टीम लगातार अभियान चला रही है और अतिरिक्त अतिक्रमणकारियों पर अपना सीनियर कर रही है। कार्रवाई के साथ-साथ इन लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। मुरादाबाद में नगर निगम ने रेडी पटरी वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुध बाजार में कपड़े बेचने वाले दुकानदारों के ट्राली भरकर कपड़े जब्त किए गए। कुछ दुकानदारों ने हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी, लेकिन निगम की टीम ने कार्रवाई जारी रखी।
यह कदम स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद सुंदरीकरण के नाम पर चलाए गए अभियान का हिस्सा है। नगर निगम अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। इन दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद कोर्ट ने सुनाई, 10 साल की सजा
यह भी पढ़ें: खेत पर खाना देने जा रही महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट करने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: कम दामो पर कोल्डड्रिंक बेचेने के विरोध में मारपीट, चार के नामदर्ज
यह भी पढ़ें: विद्यालय पहुंची जांच टीम, प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू