/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/icz1HEXpBDG0ymv7cmUA.jpg)
अतिक्रमण हटाती जेसीबी।
नाले-नालियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आज नगर निगम ने जबर्दस्त अभियान चलाया और सारे अतिक्रमण को हटा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दुबारा अतिक्रमण किया गया तो इस बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दें कि महानगर में जलभराव का एक प्रमुख कारण है, जगह-जगह नाले और नालियों पर किया गया अतिक्रमण है। नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए आज बुलडोजर चलाया।
यह भी पढ़ें:Bhartiya Valmiki Dharma Samaj ने घर वापसी पर किया हवन पूजन, पिता ने बच्चों का करा दिया था खतना
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/cvF0F7IAc7sNdEK9AIze.jpeg)
कोहिनूर तिराहे से लेकर टीपी नगर तक करीब दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण को नगर निगम की जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों से नोकझोंक भी हुई है, मगर निगम के प्रवर्तन दल के कड़े तेवरों के आगे विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका। दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी अतिक्रमणकारियों को दी। अतिक्रमण हटाने की शुरुआत प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर के नेतृत्व में कोहिनूर तिराहे से की गई।
यह भी पढ़ें:Moradabad: राशन डीलर ने गरीबों के गेहूं में मिलाया रेत और बोला, लेना हो तो लो, नहीं तो जाओ भाड़ में
यहां पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर बहुत अधिक अतिक्रमण किया गया था। कुछ के द्वारा टिनशेड भी डाले गए थे। इससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। टीम के सदस्यों ने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटा दिया। आज अतिक्रमण टीपी नगर तक हटाया गया। टीम प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि अगली बार अतिक्रमण किया तो सीधे मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।