Advertisment

Moradabad:मुंशी की पीतल फैक्ट्री के भीतर मौत, परिजनों ने मालिक पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

कटघर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में मुंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर पीने के पानी में जहर देने का आरोप लगाया है।मृतक का नाम दीपक पुत्र राकेश है, और वह गांव भदासना थाना मूंढापांडे का रहने वाला था।

author-image
Anupam Singh
VSDV

जांच करती फोरेंसिक की टीम Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कटघर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में मुंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर पीने के पानी में जहर देने का आरोप लगाया है।मृतक का नाम दीपक पुत्र राकेश है, और वह गांव भदासना थाना मूंढापांडे का रहने वाला था। आर एच इंटरनेशनल फैक्ट्री में पिछले 4 साल से काम करता था। परिवार में पत्नी शीतल के अलावा दो बेटी अनवी (4) नित्या (7) माह हैं।

विव
मृतक दीपक का फोटो Photograph: (वाईबीएन )

क्या कहना है परिजनों का

Advertisment

परिजनों ने बताया कि दीपक यहां पिछले चार साल से मुंशी का काम करता था। फैक्ट्री मालिक तस्लीम और अब्दुल्ला द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था। दो दिन पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी। फैक्ट्री में युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया। 

परिजनों ने बताया कि दीपक यहां पिछले चार साल से मुंशी का काम करता था।
मृतक के परिजन Photograph: (वाईबीएन )

मृतक के भाई विवेक ने बताया कि मेरा बड़ा भाई दीपक पिछले चार साल से आर एच इंटरनेशनल फैक्ट्री में मुंशी के पद पर कार्य कर रहा था। एक हफ्ते पहले दीपक ने बताया था कि उसका फैक्ट्री के मालिक से पैसों को लेकर झगड़ा हुआ है।आज सुबह भी वह रोज की तरह ड्यूटी आए थे। किसी व्यक्ति द्वारा वहां पानी में मिला कर कुछ रख दिया गया जहां दीपक काम करते थे। उन्होंने आकर बोतल में रखा पानी पी लिया,और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। स्टोर रूम में बहुत केमिकल रखे हुए हैं।

Advertisment

फैक्ट्री मालिक ने की थी मारपीट

फैक्ट्री मालिक तस्लीम और अब्दुल्ला द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था। दो दिन पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी।

वहीं मृतक की मां इंद्रावती ने बताया कि दीपक सुबह खाना खाकर ड्यूटी के लिए आया था।इसके बाद उसने अपनी 4 वर्षीय बेटी अनवी के स्कूल में भी फोन करके उसकी जानकारी ली थी। फैक्ट्री के लोगों ने दीपक को जहर दिया है। मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए। इस फैक्ट्री का मालिक मेरे बेटे दीपक को ड्यूटी कराने की धमकी देता था। आज गांव के ही रहने वाले अमित ने दीपक को फोन किया था,कि कहीं से कुछ सामान फैक्ट्री में आना है,दीपक का फोन किसी अन्य द्वारा उठाया गया और कहा गया कि दीपक की तबियत बहुत खराब है। इसके बाद हम यहां आए तो दीपक की लाश पड़ी थी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है।

Advertisment

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया

घटना पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में किसी युवक की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया,और साक्ष्य एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई कराई जायेगी।

यह भी पढ़ें:नवीन मंडी परिसर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर, व्यापारियों में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे मुरादाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

Advertisment
Advertisment