/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/IHzBREHuS0UPmFyXctKe.jpg)
रोहन सक्सेना।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
14 फरवरी वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन प्रेमी जोड़ों एक दूसरे से प्रेम का इजहार कर अपने दिल बात रखते हैं,मगर इस बार मुरादाबाद के प्रेमी जोड़ों को कहीं राखी न बांधनी पड़ जाए, क्योंकि राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी वैलेंटाइन डे का विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने सिपाही राजकुमार को श्रद्धांजलि
देश भारतीय व हिंदू संस्कृति के हिसाब से चले
राष्ट्रीय बजरंग दल के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि 14 फरवरी के दिन अगर कोई भी प्रेमी युगल सिनेमाघर, मॉल, कॉफी शॉप, कैफे ,होटल ,रेस्टोरेंट और पार्क व अन्य स्थानों पर पाया गया, तो बहनों से भाइयों की कलाई में रखी बंधवाई जाएगी, क्योंकि यह देश भारतीय हिंदू संस्कृति के हिसाब से ही चलेगा। अगर इस देश के अंदर किसी भी प्रकार से लव जिहाद व पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। बताया कि 14 फरवरी का दिन मनाना ही है, तो पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों के लिए शहीद दिवस और मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी युवा किस प्रकार का कृत्य करता हुआ पाया गया, तो बजरंग दल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा ।
यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व कनाडा को भा गया मुरादाबाद का उत्पाद
महानगर के 12 प्रखंडों में घूमेगी टीम
मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर 12 टीमें नियुक्त कर दी गई हैं, जोकि महानगर के 12 प्रखंडों में घूमेंगे और ऐसे प्रेमी युगलू को पकड़ कर राखी बंधवाने का कार्य करेंगी। जनपद के अंदर संगठन ने 20 टीमें नियुक्त की हैं, जो प्रत्येक प्रखंड के अंदर दो-दो टीम में घूमेंगे और जो भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता हुआ पाया गया, उनसे राखी बंधवाने का कार्य संगठन के पदाधिकारी करेंगे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने के गेस्ट हाउस में युवती से रेप