/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/wPQIgHLeSJoGnRgesqAi.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।प्रसव के बाद एक महिला की हालत बिगड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्वास्थ्य विभाग को जांच के लिए सूचित किया है। महिला को ऑपरेशन के बाद छुट्टी दे दी गई थी लेकिन बाद में उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल प्रशासन ने आरोपों से इनकार किया है।
हालत खराब होने पर डाक्टर ने महिला को किया रेफर
समाथल रोड स्थित आयुष्मान अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। हालत खराब होने पर डाक्टर ने महिला को रेफर कर दिया, लेकिन जब तक उनकी मृत्यु हो गई। स्वजन ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र भेजा है। स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटा है।
प्रसव के बाद महिला की हालत दुबारा बिगड़ी
असमोली क्षेत्र के सेवापुर पदारथपुर गांव निवासी परम सिंह की पत्नी प्रीति गर्भवती थी। 11 जून को पाकबड़ा के समाथल रोड स्थित आयुष्मान नाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद प्रसव के लिए डाक्टर ने आपरेशन कर दिया गया। महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। मां बेटे को आपरेशन के बाद घर भेज दिया था, लेकिन अचानक प्रीति की हालत खराब हो गई और स्वजन ने दोबारा से आयुष्मान अस्पताल में लाया गया।
यहां पर उसकी हालत इलाज के दौरान और अधिक खराब हो गई। डाक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। यहां पर उसकी मृत्यु हो गई। प्रीति के पति परम सिंह ने आरोप लगाया डाक्टर ने आपरेशन करते हुए लापरवाही बरती है।
यह भी पढ़ें:मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश
यह भी पढ़ें:दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें:दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस