/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/5p0p2fFSUXYQqxj1sCbC.jpg)
Photograph: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन (Moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।रेलवे द्वारा देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। मुरादाबाद मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कुल 50 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इन स्क्रीन पर विशेष अवसरों जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, शहीद दिवस आदि पर देशभक्ति गीत प्रसारित किए जाएंगे।
स्क्रीन को प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है ताकि यात्रियों का ध्यान जा सके
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/RgISNRK2RDJ4Tv0gYeUn.jpeg)
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य यात्रियों में राष्ट्रीय भावना का संचार करना और रेलवे स्टेशनों के माहौल को और प्रेरणादायक बनाना है। एलईडी स्क्रीन पर सिर्फ गीत ही नहीं, बल्कि देशभक्ति से जुड़े संदेश और ऐतिहासिक झलकियां भी दिखाए जाएंगे। मुरादाबाद मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे मुरादाबाद जंक्शन, रामपुर, बरेली, हरदुआगंज और अमरोहा में इन स्क्रीन को प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है ताकि यात्रियों का ध्यान सहज रूप से इनकी ओर जाए।
रेलवे की यह पहल न केवल यात्रियों को सकारात्मक अनुभव देगी बल्कि खास अवसरों पर माहौल को भी राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग देगी। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस कदम की सराहना की है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम
यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना