Advertisment

Moradabad: कांशीराम-मायावती पर आपत्तिजनक पोस्ट, बसपा ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Moradabad: सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम और सुप्रीमो मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक पोस्ट ने मुरादाबाद में सियासी माहौल गर्म कर दिया है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम और सुप्रीमो मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक पोस्ट ने मुरादाबाद में सियासी माहौल गर्म कर दिया है। पोस्ट सामने आते ही बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। शनिवार को बसपा पदाधिकारियों ने एसपी सिटी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

समाज को बांटने और दलितों को अपमानित करने की साजिश 

बसपा जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह सागर ने बताया कि शुक्रवार देर रात उन्हें जानकारी मिली कि ओमप्रकाश सिंहमार नामक एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी से कांशीराम और मायावती को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट की गई है। इस पोस्ट से न केवल बसपा समर्थक बल्कि पूरा दलित समाज आहत हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें समाज को बांटने और दलितों को अपमानित करने की साजिश का हिस्सा हैं। जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो दलित समाज सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।

बसपा पदाधिकारियों ने मांग की कि उक्त व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर अपने संस्थापक और नेतृत्व का अपमान सहन नहीं करेगी। इस दौरान एसपी सिटी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपी की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज या व्यक्ति की धार्मिक या सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल

यह भी पढ़ें: सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

Advertisment

यह भी पढ़ें: पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

यह भी पढ़ें: टिमिट कॉलेज की छात्रा आयुषी जैन का कोंसेंट्रिक्स में चयन

Advertisment
Advertisment