Advertisment

Moradabad: ठाकुरद्वारा में चला प्रशासन का बुलडोज़र, ग्राम समाज की जमीन से हटाया अतिक्रमण

Moradabad: कार्रवाई के दौरान दुकान स्वामियों ने विरोध जताया और कोर्ट के आदेश का हवाला देकर कार्रवाई रोकने की मांग की। एक दुकानदार ने कोर्ट स्टे ऑर्डर की कॉपी भी दिखाई

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (MORADABAD)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

डीएम के आदेश पर चले बुलडोजर अभियान में कई दुकानों को जमींदोज कर दिया गया

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ग्राम समाज की भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। डीएम के आदेश पर चले बुलडोजर अभियान में कई दुकानों को जमींदोज कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान दुकान स्वामियों ने विरोध जताया और कोर्ट के आदेश का हवाला देकर कार्रवाई रोकने की मांग की। एक दुकानदार ने कोर्ट स्टे ऑर्डर की कॉपी भी दिखाई, लेकिन नायब तहसीलदार सिटी ने मौके पर साफ किया कि ज़मीन ग्राम समाज की है और आदेश स्पष्ट हैं। दुकानदारों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, लेकिन प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी।कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई पूरी की।

यह ज़मीन ग्राम समाज की है और इस पर अवैध कब्जा हटाना ज़रूरी था

वाईवीएन
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान दुकानें तोड़ी Photograph: (moradabad)
Advertisment

प्रशासन का कहना है कि यह ज़मीन ग्राम समाज की है और इस पर अवैध कब्जा हटाना ज़रूरी था,वहीं उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह का कहना है कि डीएम के आदेश पर ये कार्यवाही अमल मे लाई गई है आगे भी ये कार्यवाही जारी रहेगी ग्राम समाज की भूमि को चिह्नित किया जा रहा है ग्राम समाज की सभी जमीनों को कब्ज़ा मुक्त कराया जाएगा।उधर, दुकानदार अब कानूनी लड़ाई की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

यह भी पढ़ें:नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध

Advertisment

यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

Advertisment
Advertisment