Advertisment

Moradabad: नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध

Moradabad: गांवों की दहलीज लांघकर ड्रोन वाले चोर का शोर शहरों तक आ पहुंचा है। मुरादाबाद में पिछले 5 दिन से ड्रोन वाले चोरों के शोर ने हड़कंप मचा रखा है। हालात ये हैं कि लोग पूरी पूरी रात जागकर गुजार रहे हैं।

author-image
YBN Editor MBD
chor edit

Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातागांवों की दहलीज लांघकर ड्रोन वाले चोर का शोर शहरों तक आ पहुंचा है। मुरादाबाद में पिछले 5 दिन से ड्रोन वाले चोरों के शोर ने हड़कंप मचा रखा है। हालात ये हैं कि लोग पूरी पूरी रात जागकर गुजार रहे हैं। कुछ लोगों ने सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों के रिकॉर्ड होने का दावा भी किया है।

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में ये अफवाह फैल गई

ड्रोन वाले चोरों के इस शोर की शुरुआत मुरादाबाद रेंज के अमरोहा जिले में 3 जुलाई की रात से शुरू हुई थी। रजबपुर में ग्रामीणों ने 3 जुलाई की रात करीब 11 बजे ड्रोन उड़ाकर वीडियो शूट कर रहे 3 यू ट्यूबर्स को पकड़ा था। पीटने के बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि तीनों युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। तीनों अमरोहा के रहने वाले थे और रजबपुर में इंस्टाग्राम के लिए वीडियो रील शूट करने पहुंचे थे।

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में ये अफवाह फैल गई कि गांवों में कोई ड्रोन वाले चोरों का गैंग है जो घटनाओं को अंजाम दे रहा है। अफवाह फैली कि गैंग पहले ड्रोन से रेकी करता है फिर घटना को अंजाम देता है।

Advertisment

धीरे-धीरे इस अफवाह ने मुरादाबाद रेंज के पांचों जिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आकाश में ड्रोन देखने और चोरों को देखने के दावे भी किए हैं। लेकिन पुलिस रिकॉर्ड पर अभी तक ऐसा कोई केस नहीं है।

गांवों से निकलकर अब ये शोर शहर तक आ पहुंचा है। मुरादाबाद शहर में नया मुरादाबाद इलाके में लोग पूरी पूरी रात जागकर गुजारने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बना रहे कानून का मजाक

Advertisment

यह भी पढ़ें:दो अज्ञात व्यक्ति ने बूंदी करोबारी के साथ की मारपीट, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें:हरियाली तीज की तैयारी बाजारों में चूड़ियों-साड़ियों की रौनक, महिलाओं की भीड़

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन और अधिकारियो के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता

Advertisment
Advertisment