Advertisment

Moradabad: प्यार के इजहार वाले दिन युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान

आज पूरे देश में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है, मगर प्यार के इजहार के दिन एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

author-image
Anupam Singh
परीजन की फोटो 1

जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में खडे़ मृतक के परिजन

वाईबीएन, संवाददाता।

मृतक का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

 आज पूरे देश में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है,मगर प्यार के इजहार के दिन एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।युवक वीडियो में कह रहा है कि मैंने बहुत कोशिश की, मगर मैं अपने बीवी बच्चों का दिल नहीं जीत सका। मरने से पहले बनाए वीडियो में युवक ने अपनी आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी नीलम और कुछ रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया है। युवक ने कहा-मैं तुम्हार दिल नहीं जीत सका,अब जा रहा हूं.. तुम खुश रहना।

यह भी पढ़ें:Moradabad: श्रीलंका व गल्फ कंट्री के ग्राहकों को भा रही मुरादाबाद की नक्कासी,300 करोड़ के कारोबार का अनुमान 

कटघर थाना क्षेत्र की है घटना

घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में अंबेडकर नगर की है। यहां रहने वाले संदीप कुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। संदीप  के परिवार में पत्नी नीलम के अलावा दो बेटियां किट्टू और अन्नी हैं। नीलम से उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी। लेकिन पति पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी।जिसको लेकर आए दिन दोनों में विवाद रहता था।पति पत्नी के इस विवाद में पति ने आत्महत्या कर ली, मगर बिना कुछ सोचे समझे अपनी दोनों बेटियों और परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया। जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार की शादी अब से 15 वर्ष पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी नीलम के साथ हुई थी। परिवार का जीवन यापन करने के लिए संदीप एक प्राइवेट स्कूल की वैन चलाता था और समोसे का ठेला भी लगाता था। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: आखिर कब तक मरीजों की जिंदगी से खेलते रहेंगे झोलाछाप

पति-पत्नी के बीच आ गया वो

Advertisment

संदीप के भाई मनीष ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप की पत्नी नीलम जतिन नाम के लड़के से बातें किया करती थी। उसने पत्नी के फोन में उसकी चैटिंग भी देख ली थी। इसी बात को लेकर दंपती में आए दिन झगड़ा होता था।

यह भी पढ़ें:Moradabad: बैलेंटाइन डे मनाने के चक्कर में युवा भूल गए, 40 जवानों की कुर्बानी

ससुराल वालों ने मिलने को बुलाया था,उसके बाद की आत्महत्या

परिजनों ने घटना का जिम्मेदार संदीप के ससुराल वालों को ठहराया है। देर शाम उन्होंने ही संदीप को मिलने के लिए बुलाया था। वहां से लौटने के बाद ही रात में किसी समय फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।ओर घटना के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की तैयारी शुरू की

Advertisment
Advertisment