Advertisment

Moradabad : पीतल पिघलाने वाली दो भटि्ठयों को पीसीबी ने किया सील

शहर की आबोहवा को खराब कर रही पीतल भटिठयों प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने सील किया है। इस कार्रवाई में पीसीबी के अलावा परिवहन निगम,बिजली और नगर निगम के अधिकारी भी शामिल रहे। पीसीबी ने जिन दो भटि्ठयों को सील किया है

author-image
Anupam Singh
एडिट
मुरादाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुरादाबाद,वाईबीएन संवाददाता।


शहर की आबोहवा हो र‍ही थी खराब

शहर की आबोहवा को खराब कर रही पीतल की भटिठयों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने सील किया है। इस कार्रवाई में पीसीबी के अलावा परिवहन निगम,बिजली और नगर निगम के अधिकारी भी शामिल रहे। पीसीबी ने जिन दो भटि्ठयों को सील किया है, वह आवासीय कालोनियों में चल रही थीं। बहरहाल इस कार्रवाई से अवैध रूप से भटि्ठयों का संचालन करने वाले कारीगरों में हडकंप मचा हुआ है। पीसीबी के सहायक अभयिंता महेंद्र सिंह ने बताया कि बरवलान इलाके में दो भटिठयों के संचालन की जानकारी मिल रही थी, जिस पर छापामार कार्रवाई की गई तो पीतल की भटि्ठयों का संचालन कोयले से होता हुआ पाया गया है, जिसके फलस्‍वरूप इन दोनों भटि्ठयों को सील कर दिया गया। उन्‍होंने बताया कि जानकारी मिलने पर अवैध भटि्ठयों को आगे सील किया जाएगा। इस कार्रवाई में आरटीओ,नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारी शामिल रहे। बताया कि लालाबाग इलाके में भी टीम ने छापामार कार्रवाई की। मगर वहां पर भटि्ठयों का संचालन होता नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें :  Moradabad: गोतस्‍करों से मुठभेड़, दो पुलिस कर्मी और तस्‍कर घायल

Advertisment

हमले का था भय

कार्रवाई करने पहुंचे पीसीबी समेत अन्‍य विभागों के अधिकारियों को लोगों के विरोध और हमले की भी आशंका थी। लिहाजा पूरी तरह से अधिकारियों ने सतर्कता बरती और भारी तादाद में पुलिस बल को साथ में रखा।

Advertisment
Advertisment