/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/kNUjz8EL7077hLVYGmDE.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के सट्टेबाजों ने नंबर दो का इतना रूपया कमा लिया है। अब उनमें पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं रह गया है। वह खुलेआम वैध और अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर शादी ब्याह जैसे मौकों अपनी दबंगई दिखाने से नहीं चूकते हैं। जबकि हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाना कानून जुर्म है। यही नहीं बड़े गर्व से सोशल मीडिया पर भी वायरल करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/2igFfwqkl7nHXhucbpm1.jpg)
हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
ऐसे ही मुरादाबाद के एक शख्स का हथियारों के प्रदर्शन के साथ सोशल मीडिया पर चित्र वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। शहर के लोग भी कह रहे हैं। पुलिस इस तरह के लोगों के सोशल मीडिया एकाउंट को चेक नहीं करती जो लोग समाज में दहशत फैलाने का काम करते हैं। इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सूत्र यह भी बताते हैं कि मुरादाबाद का सर्राफ़ सचिन अग्रवाल गंज का कारोबारी है, जो एक तरह के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। रंगबाज़ इतना है कि सेठों और व्यापारियों की शादियों में लाइसेंसी पिस्टल भी निकाल कर रॉब ग़ालिब कर लेता है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आज सुबह से वायरल हो रही है। इस प्रकरण में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है जांच करवाएंगे। इसके बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे। हथियारों का प्रदर्शन करना गलत है।