/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/D9F5eGk5reFD0biM8ash.jpg)
हादसों को लटके तार और टेढ़े खम्भों का न्योता
अभी तक महानगर स्मार्ट सिटी नहीं बन सका है। भले ही स्मार्ट सिटी में आ गया हो, मगर के शहर के अंदर चारों ओर बदहाली का आलम है। अब लोगों को गंदगी बीच ही जीना पड़ रहा है।
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड 3 का जायजा लिया, तो हर दो कदम पर सड़के उखड़ी पड़ी थी। यहां की संकरी गलियों में बज़बजाती नालियां और प्लाटो में कूड़े के ढेर लगे हुए है। वार्ड में हर दो कदम पर सड़क टूटी पड़ी है।
यहां की साफ सफाई करने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के बीच लोगों को जीना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:प्रसव के बाद जच्चा की मौत, नवजात की हालत नाजुक, परिजनों ने लगाया गलत ऑपरेशन करने का आरोप
आए दिन लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है
दरअसल वार्ड 3 बड़े क्षेत्रफल वाले वार्ड में से एक है। यहां खुशालपुर गली नंबर 5 में घरों के आगे की सड़क टूटी पड़ी है और नालियां चोक हैं। यहां नियमित साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं। इतना ही नहीं प्लाटों में कूड़े के जगह-जगह ढेर लगे हुए हैं। वार्ड मैं नालियां टूटी पड़ी है। आकांक्षा स्कूल वाली गली में तो घरों के आगे जर्जर तार लटकी हुई हैं। मगर इस ओर न तो कोई सरकारी तंत्र और जिम्मेदारों करते नजर आ रहे हैं। वही मिलन विहार में तो जगह-जगह सड़कें उखड़ी पड़ी है। जिस वजह से लोगों को चोटिल होने का डर बना रहता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/SG5iG4NM7YkK8ly1UEVb.jpg)
स्थानीय निवासी सुरेश का कहना है कि घर के आगे जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं और नालियां चोक है। इनकी सफाई नियमित रूप से नहीं की जाती है, जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/BDQ48ctKRciaXK66Jp7D.jpg)
स्थानीय निवासी शशि का कहना है कि घरों के आगे की नालियां चोक पड़ी है। बरसात में जल भरा जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है कई बार भी समस्या के बारे में पार्षद को बताया मगर कोई समाधान नहीं निकल सका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/oeP3gsYePiOvmubilmdI.jpg)
स्थानीय निवासी संजीव कुमार वर्मा का कहना है कि आकांक्षा स्कूल के पास वाली गली जगह-जगह से टूटी पड़ी है बरसात में जल भारत जैसे समस्या हो जाती है कई बार पार्षद को समस्या के बारे में बताया मगर आश्वासन देकर ही वापस लौटा दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/jYT93RG93LHyrI6Uo6mj.jpg)
स्थानीय पार्षद गीता शर्मा का कहना है कि क्षेत्रफल काफी बड़ा है पिछले 2 साल में कई सड़कों का निर्माण कर दिया गया है वार्ड में करीब 27 कर्मचारी हैं जो नियमित रूप से आते हैं जो हर रोज वार्ड की साफ सफाई करते हैं। गौरी शंकर कुशालपुर रोड गौरी शंकर मंदिर के पीछे तालाब को खत्म कर दिया है वार्ड में करीब 50 लाख के प्रस्ताव लगे हुए हैं जो काम बाकी रह गए हैं जल्दी उन्हें भी पूरा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने बकायदारों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, संपत्ति और बैंक खातों को किया सीज
यह भी पढ़ें:संभल ही नहीं, मुरादाबाद में भी नहीं लगेगा नेजा मेला