/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/edede-2025-07-08-12-55-59.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता दियावली खालसा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एससी एक्ट के आरोपी धर्मवीर की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। आरोपी धर्मवीर और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर लाठी फरसा और ईंटों से धावा बोल दिया जिससे एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाकी लोगो की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों राजू और एक महिला हंसो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस धर्मवीर को गिरफ्तार करने पहुंची, परिवार वालों ने विरोध करते हुए टीम को घेर लिया और देखते ही देखते हिंसक हमला शुरू कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी को सिर में चोट आई है।
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कानून व्यवस्था पर सीधा हमला है और किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि हालात बिगड़ने न पाएं। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है और जल्द ही सभी को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी
यह भी पढ़ें: विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप