/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/tgtgtg-2025-07-08-10-56-19.jpg)
मझोला थाना Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाने वाले युवक के लिए उसका यह भरोसा भारी पड़ गया। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी और उसके भाइयों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने दूसरे व्यक्ति से संबंध बना लिए और जब उसने विरोध किया, तो उसकी हत्या की कोशिश की गई।
नौकरी लगने के बाद पत्नी ने परिवार से दूरी बनाना शुरू कर दी
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को पूरी तरह से सहयोग दिया। पढ़ाई का खर्चा उठाया और उसके करियर को आगे बढ़ाने में मदद की। लेकिन नौकरी लगने के बाद पत्नी ने परिवार से दूरी बनानी शुरू कर दी और धीरे-धीरे दूसरे व्यक्ति के साथ उसके संबंध सामने आने लगे। युवक के मुताबिक, जब उसने इस संबंध का विरोध किया और सवाल उठाए, तो उसकी पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि उसे जान से मारने की कोशिश की गई। किसी तरह जान बचाकर वह थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने महिला और उसके भाइयों के खिलाफ धारा 307 (जानलेवा हमला) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मझोला थाना प्रभारी ने बताया कि "पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ताजियेदारों का हौसला बारिश पर भारी, मुरादाबाद में भीगते हुए निकला जुलूस
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद अवंतिका कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन लूटी, स्कूटी सवार बदमाश फरार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव